जम्मू को अलग राज्य बनाने की मांग तेज, शिवसेना ने प्रदर्शन कर पीएम मोदी से राज्य का दर्जा देने की मांग की
जम्मू को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग तेज हो रही है. शुक्रवार को जम्मू में शिवसेना ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की अपील की. जम्मू में कई दल जम्मू को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर लगातार लामबंद हो रहे हैं.
जम्मू: जहां एक तरफ प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा गठित परिसीमन आयोग जम्मू और कश्मीर में विधानसभा सीटों के परिसीमन के लिए काम कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ जम्मू को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग तेज हो रही है. शुक्रवार को जम्मू में शिवसेना ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जम्मू को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की अपील की.
केंद्र सरकार ने जम्मू और कश्मीर में विधानसभा सीटों के अंतर को मिटाने के लिए परिसीमन आयोग का गठन किया है. जबकि कश्मीर में गुपकार गठबंधन बी जम्मू कश्मीर को अलग राज्य का दर्जा देने के साथ यहां धारा 370 की बहाली की वकालत करता रहा है. गुपकार गठबंधन के बाद अब जम्मू में विपक्षी दल जम्मू को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर लगातार लामबंद हो रहे हैं. शुक्रवार को जम्मू में शिवसेना ने प्रदर्शन कर जम्मू को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की.
जम्मू के साथ भेदभाव खत्म करने के लिए अलग राज्य की मांग
शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी के मुताबिक, अभी भी सत्ता में बैठी केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर का फैसला कश्मीर के फायदे को देख कर लेती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश से धारा 370 हटाने के बाद उन्हें काफी उम्मीद थी कि जम्मू के साथ दशकों से होता रहा भेद भाव खत्म हो जाएगा, लेकिन उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि जम्मू के साथ अभी भी भेदभाव हो रहा है, जिसे खत्म करने के लिए जम्मू को अलग राज्य का दर्जा दिए जाने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-
PM Modi-Yogi Meet: पीएम मोदी और सीएम योगी की बैठक खत्म, करीब डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात
जम्मू-कश्मीर: बारामुला जिले में कई घरों में लगी भीषण आग, लोगों के फंसे होने की आशंका