कर्नाटक BJP में उठने लगी CM येदियुरप्पा को हटाने की मांग, पार्टी MLC ने कहा- उनकी जगह किसी और को लाया जाए
इस को सुलझाने के लिए बीजेपी महासचिव अरुण सिंह कर्नाटक दौरे पर हैं और लगातार एक-एक कर विधायकों से बैठक कर रहे हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक में एक बार फिर राजनीतिक नाटक शुरू हो गया है. बीजेपी के भीतर कुछ एमएलए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का एग्जिट चाहते हैं. इसी मसले को सुलझाने के लिए बीजेपी महासचिव अरुण सिंह कर्नाटक दौरे पर हैं और लगातार एक-एक कर विधायकों से बैठक कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी एमएलसी एच विश्वनाथ ने नेतृत्व पर सवाल उठाया है. उनका कहना है कि आम जनता की सरकार को लेकर राय नकारात्मक है. साथ ही येदियुरप्पा पर भाई भतीजावाद का आरोप लगाया.
एच विश्वनाथ ने कहा कि येदियुरप्पा की उम्र, स्वास्थ्य…वह सीएम के रूप में प्रदेश चलाने की स्थिति में नहीं है. उनकी जगह किसी और को उस स्थान पर बिठाना चाहिए. प्रशासन में परिवारिक दखल से चीजें और बिगड़ रही हैं. मैंने अरुण सिंह से बात की है.
बगावत के सुर आरोपों में तब्दील
उधर बगावत के सुर आरोपों में उस वक्त तब्दील हो गए जब बीजेपी के ही हुबली धारवाड़ वेस्ट एमएलए अरविंद बेल्लाद ने कहा कि उनके फोन को टैप किया जा रहा है साथ ही उनके हर मूवमेंट पर अवैध तरीके से नजर रखी जा रही है. उन्होंने गृह मंत्री से सुरक्षा की मांग भी की है.
बीजेपी नेता अरुण सिंह लगातार अब इस मसले पर बैठे कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के भीतर येदयुरप्पा को निकालने का सुर तेज हो गया है. दूसरी तरफ बीजेपी के कुछ नेता इसे कांग्रेस की साजिश करार दे रहे हैं.