नई दिल्ली: आईनेक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मोदी सरकार शर्मनाक ढंग से जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है.


शर्मनाक ढंग से सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है- सुरजेवाला 


रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘’मोदी सरकार की ओर से शर्मनाक ढंग से सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. यह भारत की हर टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है.’’ उन्होंने दावा किया, ‘’यह शर्म का विषय है कि बीजेपी के हाथों में लोकतंत्र खत्म हो गया है.’’


INX केस में पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम गिरफ्तार, 2 बजे होगी कोर्ट में पेशी, CBI मांगेगी 14 दिनों की रिमांड



चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया


कल सीबीआई ने मनमोहन सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम को आईनेक्स मीडिया से संबंधित मामले में गिरफ्तार कर लिया. एजेंसी के अधिकारी पूर्व वित्त मंत्री को उनके आवास से सीबीआई मुख्यालय ले गये. इससे पहले चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित करने के बाद अपने आवास पर पहुंचे थे.


चिदंबरम ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा करार दिया और कहा कि वह आशा करते हैं कि जांच एजेंसियां कानून का सम्मान करेंगी.

यह भी पढ़ें-

चिदंबरम के बेटे बोले- राजनीतिक बदले की भावना से हुई पिता की गिरफ्तारी, रचा गया मनोरंजक ड्रामा

आज से 3 देशों के दौरे पर PM मोदी, फ्रांस में G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद UAE और बहरीन जाएंगे


जानें- चिंदबरम, उनके बेटे, उनके बेटे की पत्नी और रिशतेदारों पर क्या-क्या कानूनी मामले दर्ज हैं