Demolition Drive: दिल्ली के सुभाष नगर में अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी अपनी टीम और बुलडोजर के साथ कार्रवाई करने पहुंची जिसके बाद सड़क तक फैले रैंप, इमारत के बिलबोर्ड को तोड़ा गया. इस दौरान पुलिस फोर्स भी दिखी लेकिन मामूली संख्या में. वहीं, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एमसीडी दक्षिणी दिल्ली के पश्चिमी जोन स्थित मिलाप मार्केट में भी कार्रवाई करने बुलडोजर के साथ पहुंची. लोकल पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण के विरोध कार्रवाई की गई. इस दौरान हंगामा भी होते दिखा.


बुलडोजर ने सड़क तक फैले रैंप और दुकानों के टीन, बिलबोर्ड को निशाना बनाया. नगर निगम की गाड़ी भी बुलडोजर के पीछे चलती दिखी जो मलवा उठाने का काम कर रही थी. दुकानों पर एक्शन होता देख आस पास के लोग भी एहतियातन अपने बिल बोर्ड निकालते दिखाई दिए हैं. इन लोगों का कहना है कि इन्हें अतिक्रमण हटाने में कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन पहले जानकारी मिल जाती तो इतना नुकसान नहीं होता. 


बुलडोजर के आगे बैठे लोग


वहीं, इस दौरान मिलाप मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत अन्य दुकानदार और निवासी  बुलडोजर के आगे आ बैठे और कारवाई को रोक दिया गया. निवासियों का कहना है कि दुकान पर हो रही कार्रवाई से उनका घर का नुकसान हो रहा है जो कि दुकान के ऊपर ही मौजूद है. ऐसे में निगम के विरुद्ध निवासियों और दुकानदारों ने कार्रवाई को रोकने के लिए नारे लगाए.


यह भी पढ़ें.


Sri Lanka Economic Crisis: आर्थिक संकट के बीच रानिल विक्रमसिंघे बने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री, जानिए उनके बारे में सबकुछ


Jammu Kashmir: बडगाम में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को ऑफिस में घुसकर मारी गोली, इलाज के दौरान मौत