Curlies Restaurant Demolition: गोवा के कर्लीज रेस्तरां (Curlies Restaurant) को एक फिर से गिराने का काम शुरू किया गया है. इससे पहले आज दिन में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कर्लीज रेस्तरां के एक हिस्से को गिराने पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने कर्लीज रेस्तरां के 42/10 को गिराने से रोक दिया था. जिसके बाद अब कर्लीज रेस्तरां के 42/10 पार्ट को छोड़कर बाकी हिस्से को गिराया जा रहा है.
डिमोलिशन टीम ने 42/10 की पहचान करने के लिए क्षेत्रों को डीमार्केट किया ताकि अन्य सर्वेक्षणों में शेष संरचना को ध्वस्त किया जा सके. लगभग 75% संरचना को ध्वस्त कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट ऑथोरिटी ने साल 2016 मे कर्लीज रेस्तरां को गिराने का आदेश जारी किया था. इसमें कहा गया था कि रेस्तरां नो डेवलपमेंट जोन में अवैध रूप से बनाया गया है.
एनजीटी ने दिया था गिराने का आदेश
रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स ने इसके बाद गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट ऑथोरिटी के आदेश के खिलाफ एनजीटी में याचिका दी थी. उनकी इस अपील को एनजीटी ने बीते मंगलवार को खारिज कर दिया. एनजीटी ने पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने के चलते कर्लीज रेस्तरां को गिराने का आदेश दिया. जिसके बाद आज सुबह इस रेस्तरां को गिराने के लिए टीम पहुंची थी.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
इस बीच ये मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट ने रेस्तरां को तोड़े जाने पर इस शर्त के साथ रोक लगा दी कि वहां कोई व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी. कोर्ट ने रेस्तरां के 42/10 हिस्से को गिराने पर रोक लगाई है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अब 42/10 हिस्से को छोड़कर रेस्तरां के बाकी हिस्से को गिराया जा रहा है.
सोनाली फोगाट की मौत से है संबंध
बता दें कि, गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच पर स्थित कर्लीज रेस्तरां का संबंध बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हत्या से भी जुड़ा है. कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स फोगाट मौत मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल थे. गुरुवार को उन्हें सशर्त जमानत दे दी गई थी. मौत से कुछ घंटों पहले फोगाट इसी रेस्तरां में पार्टी कर रही थीं.
इसी कारण ये रेस्तरां हाल में सुर्खियों में रहा था. पुलिस के मुताबिक, पूर्व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को कर्लीज रेस्तरां (Curlies Restaurant) में कथित तौर पर नशीला पदार्थ दिया गया था. जिसके बाद 23 अगस्त को उनकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-