नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में रविवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय की प्रतिमा टूटी हुई मिली. यह घटना मंकर शहर में हुई, जहां प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री बिधान चंद्र रॉय की प्रतिमा के टुकड़े मिले.


वहीं ममता बनर्जी की सत्तारूढ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने इसका आरोप बीजेपी पर लगाया. जिसके बाद बीजेपी और टीएमसी के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई. प्रदेश के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हाकिम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पश्चिम बंगाल में भगवा पार्टियों के उदय के बाद ऐसी घटनाएं हो रही हैं. साथ ही हाकिम ने भी कहा कि देश में शासन कर रही बीजेपी बंगाल के इतिहास और संस्कृति के बारे में नहीं जानती.


दूसरी तरफ बीजेपी ने इस तरह के आरोपों से साफ इनकार किया है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसी घटना नहीं करती हम इन सब सस्ती घटनाओं से ऊपर हैं. साथ ही घोष ने इसकी जांच करवाने की भी मांग की. वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेप नेता बाबुल सुप्रियो ने भी बीजेपी पर लगाए गए आरोपों से साफ इनकार किया है.


सोनभद्र में हाथियों का आतंक, डीजे चलाकर झुंड को भगा रहा वन विभाग