नई दिल्ली: ABP न्यूज़ आज देश के गांवों में नोटबंदी के असर की पड़ताल कर रहा है. इसी के तहत हमने पीएम मोदी के गोद लिए गांवों जयापुर और नागेपुर गांव पड़ताल की.


पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जयापुर गांव में दो बैंक और एक बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र है. यहां यूनियन बैंक से लोगों को एक बार में 5 हजार रुपये मिल रहे हैं हालांकि ATM खराब है.


इस गांव के सिंडिकेट बैंक का एटीएम चल रहा है जहां आसपास के गांवों के लोग भी पैसा निकालने आ रहे हैं. हालांकि SBI के ग्राहक केंद्र का शटर ही गिरा मिला.


पीएम मोदी के दूसरे आदर्श ग्राम नागेपुर में एकमात्र यूनियन बैंक है जिसमें से लोगों को 5 हजार रुपये तक मिल रहे हैं. पीएम के आदर्श ग्रामों का हाल बहुत अच्छा नहीं है, ऐसे में कल्पना कीजिए आम गावों का क्या हाल होगा.