नोटबंदी: सुप्रीम कोर्ट में एटॉर्नी जनरल रोहतगी और कपिल सिब्बल आमने सामने
नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर संसद से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में संग्राम जारी है. मामला शुक्रवार का है जब सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी को लेकर सुनवाई चल रही थी. टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली बैंच के सामने विरोधी पक्ष के वकीलों ने सरकार पर कॉपरेटिव बैंकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया. कपिल सिब्बल ने सरकार को घेरते हुए कहा 'सरकार अमान्य हो चुके 1000 और 500 के पुराने नोटों को कॉपरेटिव बैंकों में जमा करने की इजाजत नहीं दे रही है.' सिब्बल और दूसरे वकीलों ने कहा कि 'सरकार को पता होना चाहिए कि किसान कॉपरेटिव बैंकों पर ही निर्भर हैं'.
सिब्बल समेत विपक्षी वकीलों की इस बात का जवाब देते हुए एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा ‘मुझे यहां कोई किसान नहीं दिखाई दे रहा’ एटॉर्नी जनरल ने आगे कहा 'यहां कोई किसानों के लिए मौजूद नहीं है और कोई भी यहां किसानों के लिए नहीं आया है. याचिकाकर्ता वकील हैं, इनको जनहित याचिकाएं नहीं माना जा सकता'. एटॉर्नी जनरल की इस बात पर कपिल सिबब्ल ने कहा 'एटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी को हमारा मजाक नहीं बनाना चाहिए था.