यूपी: देश को कैशलेस करने की तैयारी में है सरकार. लेकिन सरकार की तैयारी को बार-बार झटका लग रहा है. देश की साइबर सुरक्षा अभी पूरी तरह पुख्ता नहीं है. ऐसे में आए दिन लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए हैं गाजियाबाद के एक कारोबारी
क्रेडिट कार्ड जेब में ही है लेकिन करीब 37 हजार की शॉपिंग हो गई. दो छोटे-छोटे ट्रांजेक्शन हुए और आखिर में करीब 536 अमेरिकी डॉलर में शॉपिंग हो गई. शॉपिंग दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कारोबारी भूपेंदर गुप्ता के कार्ड से हुई है. कार्ड भूपेंदर गुप्ता के बटुए में था और विदेश में जाने कहां उनके कार्ड पर साइबर चोरों ने सेंध लगा दी.
भूपेंदर गुप्ता के पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है इस कार्ड के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 15 दिसंबर को 3 संदेश आए. संदेश देखकर भूपेंदर चौंक गए. पता चला कि 36 हजार 238 रुपए की ऑनलाइन खरीददारी कर ली गयी है. भूपेंदर ने तुरंत बैंक के कॉल सेंटर में फोन करके उसे ब्लॉक कराया.
पुलिस ने इस ऑनलाइन ठगी की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामला साइबर सेल को भेज दिया गया है. हालांकि पुलिस का ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस का अपराधियों तक पहुंचने का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. ऐसे में कैशलेस की तरफ बढ़ रहे इंडिया की उम्मीदों को झटका लग रहा है. सवाल देश की साइबर सुरक्षा पर भी उठ रहे हैं.