राजस्थान: कैशलेस हुआ जोधपुर का शनि मंदिर, पेटीएम से मिला 30 हजार का चढ़ावा
जोधपुर: देश डिजिटल बन रहा है. नोटबंदी के बाद राजस्थान में जोधपुर का मशहूर शनि मंदिर भी कैसलेस हो चुका है.
मंदिर के पुजारी ने पेटीएम व्यवस्था शुरू की
जोधपुर के शनि मंदिर में इन दिनों लोगों का ध्यान शनि भगवान की मूर्ति से ज्यादा उनके पास रखी एक थाली पर जा रहा है. क्योंकि इस थाली में पेटीएम का बार कोड रखा है. नोटबंदी के दौर में पेटीएम मंदिरों तक पहुंच गया है और अब भगवान के नाम पर आने वाला चढ़ावा पेटीएम के जरिए मंदिर के पुजारी के नाम पर जा रहा है.
जोधपुर के इस पहले कैशलेस मंदिर के पुजारी हेमंत बोहरा का कहना है कि नोटबंदी के बाद से श्रद्धालुओं की घटती हुई संख्या को देखते हुए उन्होने ये व्यवस्था शुरू की है.
पेटीएम से 30 हजार का चढ़ावा मिला
जोधपुर के शास्त्री नगर इलाके के इस मंदिर में पेटीएम की व्यवस्था शुरू होने के बाद से करीब 30 हजार रुपए का चढ़ावा आ चुका है. यहां आने वाले श्रद्धालु भी इसे सुविधाजनक मानते हैं.
अब मंदिर में स्वाइप मशीन लगाने की तैयारी
मंदिर के पुजारी का कहना है कि उनका अगला कदम मंदिर में स्वाइप मशीन लगाने का है, जिससे लोग डेबिट कार्ड से भी चढ़ावा दे सकें. यानी कुल मिलाकर कैश की किल्लत के बीच भी यहां लोगों की आस्था में कोई बाधा नहीं आने पाएगी.
यह भी पढ़ें बैंक में 500-1000 के पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन आज, जानें बड़ी बातें आज डिजि धन योजना-लकी ग्राहक योजना के लकी ड्रॉ निकालेंगे पीएम मोदी काले धन पर छापेमारी जारी, पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त यूपी: मेरठ के गांव नगला हरेरु को PNB ने गोद लेकर बनाया कैशलेसराजस्थान: कैशलेस हुआ जोधपुर का शनि मंदिर, पेटीएम से मिला 30 हजार का चढ़ावा