एक्सप्लोरर
Advertisement
नोटबंदी के बाद जनधन खातों में 50 फीसदी अधिक राशि जमा
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद से जनधन खातों में 50 फीसदी अधिक राशि जमा हुई है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, 21 दिसंबर तक प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खुले खातों में कुल 71,557.90 करोड़ रुपये जमा हुए.
उल्लेखनीय है कि जनधन योजना के तहत 26 करोड़ से अधिक खाते खुले हैं. आयकर विभाग के अनुसार नौ नवंबर को जनधन खातों में जमा कुल धनराशि 45,637 करोड़ रुपये थी. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार ने बताया था कि आठ नवंबर को प्रधानमंत्री द्वारा नोटबंदी की घोषणा के आठवें दिन जनधन खातों में जमा कुल धनराशि बढ़कर 64,252.15 करोड़ रुपये हो गई थी.
सरकार ने इसके बाद 18 नवंबर को जनधन खाताधारकों को चेतावनी भी दी थी कि वे काले धन को सफेद करने में बेइमान लोगों को अपने खातों का दुरुपयोग न करने दें, जिसके बाद जनधन खातों में जमा होने वाली धनराशि में कमी भी आई.
वित्त मंत्रालय ने बीते वर्ष दिसंबर की शुरुआत में एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि नोटबंदी के बाद जनधन खातों में पैसा जमा करने में आई तेज वृद्धि में धीरे-धीरे कमी आई है. जनधन खातों में आठ नवंबर से 15 नवंबर के बीच कुल 20,206 करोड़ रुपये जमा हुए, जबकि 16-22 नवंबर, 2016 के बीच 11,347 करोड़ रुपये जमा किए गए.
इसके बाद 23-30 नवंबर, 2016 के बीच जनधन खातों में कुल 4,867 करोड़ रुपये जमा हुए. एक दिसंबर, 2016 को जनधन खातों में कुल 410 करोड़ रुपये, जबकि दो दिसंबर को 389 करोड़ रुपये जमा हुए.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion