Rahul Gandhi Slams Center: 'नोटबंदी की एकमात्र सफलता, अर्थव्यवस्था का डूबना है', राहुल गांधी का केंद्र पर तंज
Rahul Gandhi Slams Center: कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा, 'नोटबंदी की एकमात्र दुर्भाग्यपूर्ण सफलता भारत की अर्थव्यवस्था का डूबना है.'
Rahul Gandhi Slams Center: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Centers Narendra Modi Government) पर तंज कसा है. नोटबंदी (Demonetization) को लेकर विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने रविवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 2016 के इस कदम की एकमात्र 'दुर्भाग्यपूर्ण सफलता' भारत की अर्थव्यवस्था का 'डूबना' है.
राहुल गांधी ने मीडिया की एक खबर के स्क्रीनशॉट को टैग किया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की वार्षिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि 500 रुपये के जाली नोट में 100 प्रतिशत और 2,000 रुपये के जाली नोट में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई. ये दोनों नोट 500 रुपये और 1,000 रुपये के पुराने नोट पर प्रतिबंध लगाने के बाद जारी किए गए थे.
The only unfortunate success of Demonetisation was the TORPEDOING of India’s economy. pic.twitter.com/S9iQVtSYSx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 29, 2022
कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में कहा, 'नोटबंदी की एकमात्र दुर्भाग्यपूर्ण सफलता भारत की अर्थव्यवस्था का डूबना है.'
Namaskar Mr PM @narendramodi DEMONETIZATION ?
— Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) May 29, 2022
Remember ? And how @MamataOfficial swiftly took you on ?
How you promised the nation Demo would WIPE OUT ALL COUNTERFEIT CURRENCY.
Here's the latest RBI report pointing out the huge increase in counterfeit notes👇 pic.twitter.com/ipmQXUF8BY
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने भी आरबीआई की रिपोर्ट को लेकर सरकार पर निशाना साधा। टीएमसी नेता ने एक ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमस्कार. नोटबंदी याद है? आपने नोटबंदी पर क्या वादा किया था कि सभी जाली मुद्रा खत्म हो जाएगी. यहां आरबीआई की नयी रिपोर्ट है, जिसमें कहा गया है कि जाली नोट की संख्या बढ़ गई है.'
One of the benefits of demonetisation being realised. Also, so happy to note that even the embedded chips in 2000 rupee notes have come good. Not. pic.twitter.com/kULQTM9ElJ
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) May 29, 2022
शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी आरबीआई की रिपोर्ट को लेकर मोदी नीत सरकार पर निशाना साधा और कहा, 'नोटबंदी के फायदों में से एक को महसूस किया जा रहा है.'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काले धन की समस्या खत्म करने और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के घोषित उद्देश्य के साथ आठ नवंबर, 2016 को 1,000 रुपये और 500 रुपये के पुराने नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ेंः