नई दिल्ली: दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पिछले दो दिन से लगातार छात्र नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सर्दियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. वैसे तो सर्दियों की छुट्टियां हमेशा ही सेमेस्टर की परीक्षाओं के बाद दी जाती थी लेकिन गंभीर हालातों को देखते हुए जामिया प्रशासन ने पहले ही छुट्टियां घोषित कर दी हैं.


छुट्टियां घोषित होने के बाद छात्रों की परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि कुछ बच्चों ने पिछली छुट्टियों के अनुसार घर जाने के लिए अपने टिकट पहले ही बुक कर लिए थे. वहीं प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस साल परीक्षा का बायकॉट करेंगे. शनिवार को भी छात्रों ने कैंपस के अंदर और बाहर नारेबाजी की. शनिवार शाम को छात्र कॉलेज के गेट पर जमा हो गए और उन्होंने पुतला जलाया. प्रदर्शन की वजह से आज भी यातायात में समस्या रही. छात्रों के जमावड़े की वजह से सड़क जाम रही.


इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया. हलांकि बाद में छात्रों ने बयान दिया कि हमला उनकी तरफ से नहीं करवाया गया था. छात्रों का कहना है यूनिवर्सिटी प्रशासन ऐसी अफवाह फैला रहा है कि प्रदर्शन बंद कर दिया गया है. छात्रों का कहना है कि देर रात भी कैंपस और हॉस्टल के अंदर नारेबाजी हुई. आज इस विरोध प्रदर्शन का तीसरा दिन है. लगातार तीन दिन से छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. आज छात्रों ने बटला हाउस से जाकिर नगर तक मार्च निकाला. इस मार्च की काफी संख्या में छात्र मौजूद रहे. यूनिवर्सिटी में भी भारी पुलिस बल तैनात है.


ये भी पढ़ें-


31 दिसंबर तक करा लें ये काम वरना खतरे में पड़ सकता है पैन कार्ड


प्रशांत किशोर ने फिर दिखाए बगावती तेवर, राष्ट्रव्यापी NRC को बताया नागरिकता की नोटबंदी