दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर, विजिबिलिटी घटी, कई जगह ट्रैफिक जाम
राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम रही और कई जगह ट्रैफिक जाम की समस्या हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कई दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर छाई रहेगी.
![दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर, विजिबिलिटी घटी, कई जगह ट्रैफिक जाम Dence Fog in Delhi-NCR, visibility decreased, traffic jams at many places दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर, विजिबिलिटी घटी, कई जगह ट्रैफिक जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/27180044/delhicold.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. एनसीआर में शनिवार की सुबह कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट गई और गाड़ियों की ऱफ्तार पर ब्रेक लग गया. कोहरे के बीच शहर में कई जगहों ट्रैफिक जाम हो गया. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कई दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में कोहरा रहेगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों के अनुसार, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अधिकारी ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में घने कोहरे के साथ दिनभर आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता और मौसम अनुमान एवं अनुसंधान प्रणाली के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता 'खराब' है, और यह 281 दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह दृश्यता कई स्थानों पर घटकर 50 मीटर रह गई. उत्तर भारत में कोहरे के कारण दिल्ली से चलने वाली 20 ट्रेनें देरी से चलीं. अधिकांश ट्रेनें तीन घंटे की देरी से चल रही हैं, लेकिन कुछ चार से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. आईएमडी ने अपने अनुमान में कहा कि पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ और दिल्ली और पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा से बेहद घना कोहरा रहने के आसार हैं. रविवार को अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम राजस्थान ओडिशा और पूर्वी मध्य प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहेगा. आईएमडी के अनुमान में कहा गया कि रविवार को न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. रविवार को सामान्य कोहरा रहेगा. सोमवार को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी और न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश के पीछे का कारण ताजा पश्चिमी विक्षोभ है. आईएमडी ने कहा कि नए पश्चिमी विक्षोभ द्वारा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को 20 जनवरी से प्रभावित करने की संभावना है. इसके प्रभाव में, 20-21 जनवरी, 2020 के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वर्षा/हिमपात होने की संभावना है.दो से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं ट्रेनें दिल्ली आ रही 20 ट्रेनें आज शनिवार को दो से पांच घंटे तक देरी से चल रही हैं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और सियालदह-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. उन्होंने बताया कि कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस तीन घंटे, दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति दो घंटे, रीवा-आनन्द विहार-रीवा एक्सप्रेस चार घंटे, इलाहाबाद-नई दिल्ली-प्रयागराज एक्सप्रेस तीन घंटे, आजमगढ़-नई दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस दो घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 4.30 घंटे, वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4.30 घंटे और भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से चल रही हैं.
बर्फबारी से जम्मू कश्मीर में पर्यटन पर असर, एयरपोर्ट पर फंसे पर्यटक
कानपुर: जमानत पर छूटे छेड़छाड़ के आरोपियों ने पीड़िता की मां को पीट-पीटकर मार डाला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)