Delhi Dengue cases : देश की राजधानी में भले ही कोरोना फिलहाल काबू में दिखाई दे रहा हो लेकिन डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है. 23 अक्टूबर तक दिल्ली में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 1006 पर पहुंच गई है, वहीं अब तक 1 व्यक्ति की मौत भी डेंगू से हो गई है. चिंता की बात है कि अकेले अक्टूबर के महीने में 665 मामले डेंगू के दर्ज किए गए हैं यानी कुल 66 फीसदी मामले अक्टूबर में सामने आए हैं.


दिल्ली में कहां कितने डेंगू के मामले


दिल्ली में डेंगू के कुल 1006 मामले दर्ज किए गए हैं. वही डेंगू से एक व्यक्ति की जान भी चली गई है. दिल्ली के कई इलाकों में डेंगू का प्रकोप बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है. आईए जानते हैं कि कहां कितने डेंगू के मामले सामने आए हैं.


-उत्तरी दिल्ली नगर निगम से 237 केस


-दक्षिणी दिल्ली नगर निगम से 300 केस


-पूर्वी दिल्ली नगर निगम से 122 केस


-NDMC के इलाकों से 27 केस


-दिल्ली कैंट से 13 केस


-रेलवे से 4 केस


-जांच के बाद अनट्रेस्ड 303 केस शामिल हैं


दिल्ली में बीते सालों के डेंगू के आंकड़ों की तुलना करें तो


2018 में दर्ज कुल मामले- 2798
2019 में दर्ज कुल मामले- 2036
2020 में दर्ज कुल मामले- 1072
2021 में 23 अक्टूबर तक दर्ज कुल मामले- 1006


डेंगू के अलावा दिल्ली में इस साल 23 अक्टूबर तक मलेरिया के 154 केस और और चिकनगुनिया के 73 केस दर्ज किए गये हैं. इस बीच दिल्ली में डेंगू को लेकर राजनीति भी हो रही है. डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिये फॉगिंग, दवाई का छिड़काव और लार्वा की चेकिंग कराने का काम बीजेपी शासित MCD के अंतर्गत आता है. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी लगातार नगर निगम और बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहरा रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं के अंदर डेंगू के खिलाफ फॉगिंग का महाअभियान शुरू किया है. बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा ने अपनी विधानसभा में फॉगिंग का काम कराया. विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी 272 वार्डों में गुरुवार अभियान चलाया जाएगा. दिल्ली की हर एक गली और मोहल्ले में 7 दिन के भीतर फॉगिंग कराई जाएगी. MCD पर आरोप लगाते हुए विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की कानूनी जिम्मेदारी बनती है फॉगिंग कराकर दिल्ली को मच्छर मुक्त करना, बीजेपी की एमसीडी ने दिल्लीवासियों से मुंह फेर लिया तो यह ज़िम्मेदारी आम आदमी पार्टी ने अपने कंधों पर ली है. 


Firecrackers Ban: बंगाल में पटाखों पर लगी रोक, दिवाली और छठ पर केवल 2 घंटे फोड़ सेकेंगे ग्रीन पटाखे