नई दिल्ली: चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर एक बार फिर से पक्ष और विपक्ष के बीच माहौल गरमाता दिख रहा है. ताजा मामला है रक्षा समिति की बैठक का. इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारत चीन के बीच सीमा विवाद पर चर्चा की अनुमति मांगी. सूत्रों ने बताया कि चर्चा की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद राहुल गांधी ने संसदीय समिति की बैठक से वॉकआउट कर दिया.


सूत्रों ने बताया कि बैठक बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे तय की गई थी. इस बैठक में राहुल गांधी समेत कांग्रेस कई सांसद जो इस समिति के सदस्य हैं वहां पहुंचे थे. कांग्रेस सांसदों ने चीन के साथ सीमा विवाद पर चर्चा करने की बात कही जिसे अस्वीकार कर दिया. जिसके बाद राहुल गांधी समेत कांग्रेस के सभी सांसद रक्षा समिति की बैठक से बाहर निकल गए.


बैठक को लेकर सूत्र ने बताया, ''बैठक के एजेंडे में छावनी बोर्डो के कार्यों पर चर्चा करने का मुद्दा शामिल किया गया था. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पिछली कुछ बैठकों से लगातार इसी मुद्दे पर बात हो रही है. इस मुद्दे पर बात हो लेकिन चीन सीमा पर जो कर रहा है, श्रीलंका में चीन अपना प्रभाव बढ़ा रहा है. ऐसे में इन मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए.''


बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. इस बैठक में तय किया गया है कि संसद के आगामी मानसून सत्र में पार्टी चीन के साथ सीमा विवाद मुद्दे को उठाएगा और सरकार को घेरने की कोशिश करेंगा.


PM in Varanasi: प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशी में ऐसी है तैयारी, लोगों में दिख रहा उत्साह