उत्तर भारत में कोहरे से दिल्ली आने जाने वाली 63 ट्रेन और 13 विमान लेट
नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर कोहरा छाया है जिसने यातायात की रफ्तार को धीमा कर दिया है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने जाने वाली 63 ट्रेनें और दिल्ली 13 विमान लेट हो गए हैं. खबर मिल रही है कि आज दिल्ली से चलने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है. रविवार को भी कोहरे की वजह से आठ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी थीं.
रेलवे के अलावा हवाई यातायात पर भी कोहरे का बुरा असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर आने और जाने वाले 13 विमान लेट हो गए हैं. जिसकी वजब से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Punjab: Amritsar witnesses fog, cold wave in many parts of the region. pic.twitter.com/kPyhOezvnc
— ANI (@ANI_news) December 12, 2016
पंजाब के अमृतसर में भी घने कोहरे की वजह सड़क, रेल और हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, अमृतसर के अलावा लुधियाना, पटियाला, जालंधर, अंबाला, कुरक्षेत्र, करनाल, पानीपत, फरीदाबाद और गुरग्राम सहित कई जगहों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम है.
PTI12_6_2016_000221B