Deoghar (Jharkhand) Election Result: देवघर सीट से बीजेपी के नारायण दास चुनाव जीते
Deoghar Election Result Live Updates (देवघर इलेक्शन रिजल्ट 2019): पढ़ें मधुपुर, सरथ और देवघर विधानसभा क्षेत्र के ताज़ा समाचार ABP न्यूज़ पर-
रांचीः देवघर विधानसभा सीट पर मतदान चौथे चरण में 16 दिसंबर को हुआ था. यहां पर बीजेपी के नारायण दास ने 2624 मतों से जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर आरजेडी के सुरेश पासवान रहे हैं. सरथ विधानसभा सीट देवघर जिले के अंदर आता है यहां पर बीजेपी के रणधीर कुमार सिंह को जीत मिली है.
LIVE UPDATES
झारखंड में अभी तक 75 सीटों पर चुनाव परिणाम आ चुके हैं. इसमें बीजेपी को 22 सीटों पर जीत मिली है जबकि पार्टी 3 सीटों पर आगे हैं. जेएमएम 29 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि पार्टी एक सीट पर आगे है. कांग्रेस को 15 सीटों पर जीत मिल चुकी है जबकि पार्टी एक सीट पर आगे है. आरजेडी को एक सीट पर जीत मिली है. यहां जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी के बीच गठबंधन है.
शुरुआती रुझानों में देवघर से बीजेपी के उम्मीदवार नरायणदास आगे चल रहे हैं.
मधुपुर विधानसभा: देवघर जिले के अंदर 3 विधानसभा सीटें आती हैं, मधुपुर विधानसभा क्षेत्र भी उनमें से एक है. यहां से झारखंड मुक्ति मोर्चा के हाजी हुसैन अंसारी को जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के राज पलिवार को 23 हजार मतों से हराया.
सरथ विधानसभा चुनाव: सरथ विधानसभा सीट देवघर जिले के अंदर आता है यहां पर मतदान पांचवें चरण में को 20 दिसंबर को हुआ था. यहां पर बीजेपी के रणधीर कुमार सिंह ने झारखंड विकास मोर्चा के उदय शंकर सिंह को हराया. उन्हें ये जीत 28 हजार मतों से मिली है.
देवघर विधानसभा चुनाव: देवघर विधानसभा सीट पर मतदान चौथे चरण में 16 दिसंबर को हुआ था. यहां पर बीजेपी के नारायण दास ने 2624 मतों से जीत दर्ज की है. दूसरे स्थान पर आरजेडी के सुरेश पासवान रहे हैं.