जम्मू कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती चुनाव पूर्व अभ्यास का हिस्सा- सूत्र
जिन अतिरिक्त सुरक्षाबलों की कश्मीर में तैनाती की गई है उनमें 45 कंपनियां सीआरपीएफ की, 35 कंपनियां बीएसएफ की और एसएसबी और आईटीबीपी से 10-10 कंपनियां हैं.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती से अनेक तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है. अब इस संबंध में गृह मंत्रालय के सूत्रों से जानकारी सामने आई है. इसके मुताबिक अतिरिक्त अर्धसैनिक कर्मियों की तैनाती लोकसभा चुनाव से पहले एक नियमित चुनाव पूर्व अभ्यास है.
इससे पहले अर्धसैनिक बलों की 100 अतिरिक्त कंपनियां (प्रत्येक कंपनी में 100 कर्मी होते हैं) कश्मीर घाटी में फौरी आधार पर केंद्र द्वारा भेजे जाने और अलगाववादियों पर कार्रवाई के तहत 150 लोगों के गिरफ्तार किए जाने के मद्देनजर अनेक तरह की अटकलें तेज हो गई थीं. एक सूत्र ने बताया, ‘‘अतिरिक्त बलों की तैनाती चुनाव पूर्व तैयारी से संबद्ध एक नियमित अभ्यास है.’’
सूत्रों ने बताया कि इन अतिरिक्त बलों को कानून व्यवस्था और अन्य कार्यों के लिए तैनात किया जाएगा. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 35ए पर होने वाली सुनवाई से पहले सुरक्षा बलों ने 150 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें मुख्य रूप से जमात ए इस्लामी जम्मू एंड कश्मीर के प्रमुख अब्दुल हामिद फयाज सहित इसके अन्य लोग शामिल हैं.
सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 35ए सुनवाई सोमवार को होने की संभावना है. पुलिस ने लोगों को हिरासत में लिए जाने पर कहा कि यह नियमित कार्रवाई है और अतीत में भी नेताओं और पथराव करने वाले लोगों को पकड़ा गया है. इस घटनाक्रम से नजदीकी रूप से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि यह जमात ए इस्लामी पर प्रथम बड़ी कार्रवाई है.
कुछ सरकारी विभागों द्वारा जारी आदेशों से भी लोगों में डर समा गया है. श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ने अपने संकाय सदस्यों की सर्दियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें सोमवार को अपने काम पर आने को कहा है.
यह भी पढ़ें-
इशारों में बाबा रामदेव ने कही लोकसभा चुनाव आगे बढ़ाने की बात, कहा- इलेक्शन से बड़ा देश है दर्दनाक: एमपी के सतना से अगवा जुड़वां बच्चों के शव 12 दिन बाद बरामद, स्कूल बस से हुई किडनैपिंग देखें वीडियो-