Weather Update: बंगाल की खाड़ी पर मंडरा रहा खतरा! इन राज्यों के लिए बिग अलर्ट, समंदर के आस-पास न जाने की सलाह
Weather Update: ओडिशा में आने वाले तीनों में भारी बारिश हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: देश में इस समय कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. इसी बीच बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र अब अवदाब (डिप्रेशन) में बदल चुका है. इस वजह से आने वाले तीन दिनों में ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है.
इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ओडिशा के पांच जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. 11 सितंबर तक मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है. यह अवदाब कलिंगपट्टनम (आंध्र प्रदेश) से लगभग 270 किलोमीटर, गोपालपुर (ओडिशा) से 210 किलोमीटर और दक्षिण दीघा (पश्चिम बंगाल) से 370 किलोमीटर दूर है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, यह अवदाब का क्षेत्र सोमवार दोपहर तक पुरी और दीघा के बीच तटों को पार कर लेगा. इसके बाद यह अगले दो दिन में झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा. ऐसे में यहां पर बारिश हो सकती है.
ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है. इस वजह से राज्य के कोरापुट जिले के कुंद्रा और बोइपारीगुडा ब्लॉक सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों ब्लॉक के निचले इलाके जलमग्न हैं. फसलें पानी में डूब गई हैं. इसके अलावा सड़क के ऊपर से पानी बहने की वजह से कुंद्रा ब्लॉक का दीघापुर संपर्क कट गया है. अतिरिक्त पानी निकालने के लिए मचकुंड बांध के दोनों द्वार खोल दिए गए हैं.
इन जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए गंजाम, कोरापुट, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़, बौध, सोनपुर, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, संबलपुर, अंगुल और नयागढ़जिलों के ओरेंज अलर्ट जारी है और विभाग को तैयार करने के लिए भी कहा है. इसके अलावा गजपति, रायगड़ा, मलकानगिरि, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, देवगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.