New Parliament Inauguration: 'भारत के इतिहास में दर्ज रहेगा ये पल', नई राज्यसभा में उपसभापति ने पढ़ा राष्ट्रपति मुर्मू का संदेश
New Parliament Inauguration: नए संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायाण सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संदेश पढ़ा.
Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (28 मई) को देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया है. इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन हुआ जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे. वहीं, इस पूरे कार्यक्रम के बाद नए संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायाण सिंह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का संदेश पढ़ा.
हरिवंश ने द्रौपदी मुर्मू के संदेश को पढ़ते हुए कहा, नए भवन के उद्घाटन का ये अवसर भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा. नए संसद भवन का उद्घाटन हमारी विविधता को भारतभूमि के सबसे उत्तरी छोर से दक्षिणी बिन्दु तक, पूर्वी सीमा से पश्चिमी तटरेखा तक रहने वाले सभी देशवासियों के लिए गौरव और अतुलनीय आनंद का अवसर है.
राष्ट्रपति के संदेश को आगे पढ़ते हुए हरिवंश बोले, भारत की संसद का हमारी सामूहिक चेतना में एक विशिष्ट स्थान है. संसद हमारी समृद्ध लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रकाश स्तंभ है. अपनी सहज लोकतांत्रिक जनभावना के बल पर हमारे देश ने जनभागीदारी का निरंतर विस्तार किया है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हरिवंश नारायाण ने पढ़ा
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी एक संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा, ये बेहद खुशी की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2.5 साल से भी कम समय में एक नई आधुनिक संसद का निर्माण किया गया. उपसभापति ने कहा कि यह अविस्मरणीय क्षण है और इसके लिए पीएम मोदी का आभार है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आशाओं और आकंक्षाओं से नए संसद भवन को नया रूप दिया है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के संदेश को आगे पढ़ते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र की अभूतपूर्व विकास यात्रा की इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घड़ी और गौरव क्षण में मुझे पूरे देश को बधाई देते हुए बहुत खुशी है. मुझे यकीन है कि इस अमृत काल में बना नया संसद भवन आगे भी हमारे विकास का साक्षी रहेगा.
यह भी पढ़ें.