CM देवेंद्र फडणवीस की मीटिंग में नहीं पहुंचे डिप्टी CM अजित पवार, बगल की कुर्सी रही खाली
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग की खास बात ये रही कि इस मीटिंग में डिप्टी सीएम अजित पवार नहीं पहुंचे. उनकी कुर्सी खाली थी.
मुंबई: आज महाराष्ट्र से बड़ी ही दिलचस्प सियासी तस्वीर देखने को मिली. आज राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग की खास बात ये रही कि इस मीटिंग में डिप्टी सीएम अजित पवार नहीं पहुंचे. देवेंद्र फडणवीस के बराबर वाली कुर्सी खाली थी. अब इस तस्वीर के सामने आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर अजित पवार इस मीटिंग में क्यों मौजूद नहीं थे.
Office of the Chief Minister of Maharashtra: CM Devendra Fadnavis chaired a meeting in Mumbai today to discuss proposed ‘Climate Resilience Improvement and flood & drought Management Program’ with representatives from World Bank. pic.twitter.com/gAvvIzjARt
— ANI (@ANI) November 25, 2019
सीएम देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में आज मुंबई में विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित बैठक की गई. इस बैठक का मुद्दा 'जलवायु लचीलापन सुधार और बाढ़ और सूखा प्रबंधन कार्यक्रम' था.
इस बीच सीएमओ महाराष्ट्र ने ट्वीट कर बताया कि वर्ल्ड बैंक के साथ मीटिंग में बाढ़ वाले इलाकों के पानी को सूखा प्रभावित इलाकों में पहुंचाने की योजना पर बात हुई. सीएमओ के मुताबिक इस स्कीम में वर्ल्ड बैंक कुल 3,500 करोड़ रुपये खर्च करेगा. इसमें से 350 करोड़ रुपये की राशि तकनीकी सहायता में इस्तेमाल की जाएगी.
इस बीच आज शाम तीनों पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी और सहयोगी दलों के 162 विधायक मुंबई के हयात होटल में एक साथ मौजूद हैं. सभी विधायकों का एक साथ फोटो सेशन भी हुआ.
इस फोटो सेशन को लेकर संजय राउत ने ट्वीट किया, ''हम सब एक हैं और एक साथ हैं. हमारे सभी 162 विधायकों को पहली बार एक साथ देखें, आज शाम सात बजे मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में. आएं और खुद देखें महाराष्ट्र के राज्यपाल.''
उधर आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने अपने विधायकों का हस्ताक्षर पत्र तैयार किया. एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि हमारे पास 162 विधायक हैं और उन्हें एक पत्र सौंपा.
NCP विधायकों की 'जासूसी' पर विवाद, अब रेनेसा से हयात होटल में किया गया शिफ्ट
CM Devendra Fadnavis की मीटिंग से गायब रहे डिप्टी सीएम Ajit Pawar