सेना में अब डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद भी होगा, लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह को मिलेगी जिम्मेदारी
सरकार ने डोकलाम संकट के दौरान यह योजना बनाई थी. डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सेना के डिप्टी जनरल के काम को हल्का करेगा. लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें काउंटर टेरर ऑपरेशन में लंबा अनुभव हासिल है.

नई दिल्ली: सेना में अब डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद भी होगा, भारत सरकार ने सेना मुख्यालय के पुनर्गठन के हिस्से के रूप में एक पत्र भी जारी किया है. जानकारी के मुताबिक सैन्य ऑपरेशन के डीजी लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह देश के पहले डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ होंगे. इसके साथ ही सूचना महानिदेशक वॉरफेयर (डीजीआईडब्ल्यू) का भी एक नया पद बनाया गया है.
Govt Sanction Letter issued for the creation of the post of Deputy Chief of Army Staff (Strategy) as part of Army headquarters’ reorganisation. The first officer to assume the new appointment would be present DG of Military Operations Lt Gen Paramajit Singh: Sources (File photo) pic.twitter.com/aSHRiMdijp
— ANI (@ANI) December 3, 2020
डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (रणनीति) के तहत डीजीएमओ, डीजीएमआई, डीजीपीपी, डीजी लॉजिस्टिक और डीजी इंफॉर्मेंशन वॉरफेयर आएंगे. वहीं डीजीआईडब्ल्यू के तहत अतिरिक्त महानिदेशक रणनीति संचार आएंगे. दरअसल सरकार ने डोकलाम संकट के दौरान यह योजना बनाई थी. डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सेना के डिप्टी जनरल के काम को हल्का करेगा.
लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी. उन्हें काउंटर टेरर ऑपरेशन में लंबा अनुभव हासिल है. सिंह डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं. उन्होंने अपने करियर का ज्यादातर समय जम्मू कश्मीर में बिताया है. उन्होंने कई एंटी टेरर ऑपरेशन को लीड किया है.ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

