Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस बोले, जल्द होगा कैबिनेट विस्तार, आगामी चुनावों में शिवसेना गठबंधन से लड़ेगी बीजेपी
Cabinet Extension : महाराष्ट्र में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर चल रही उठापठक जल्द खत्म होती दिख रही है. सभी के सामने जल्द ही पूरी कैबिनेट होगी. जानकारी महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दी है.
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री डेवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही उठपाठक पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही आप सभी के सामने पूरा मंत्रीमंडल होगा. इसके साथ ही आगामी चुनावों को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. बारामती लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेंगी. आने वाले चुनावों में बीजेपी शिवसेना गठबंधन से लड़ेगी.
डिप्टी सीएम फडणवीस के अनुसार मंत्रीमंडल के सभी अधिकार सचिवों को नहीं दिए गए हैं. केवल रुकी हुई सुनवाई के अधिकार सचिवों के पास होंगे. उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल का विस्तार जल्द होगा. बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव शिवसेना गठबंधन से लड़ा जाएगा.
वर्तमान में बीजेपी ने 16वें लोकसभा क्षेत्र पर अपना ध्यान केंद्रित किया है. इस क्षेत्र में बारामती भी है. जहां जल्द ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मणा सीतारण दौरा करेंगी. निर्मणा सीतारमण इस लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी भी हैं.
नगर पंचायत चुनाव में आरक्षण के लिए खटखटाया न्यायालय का दरवाजा
देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 94 नगर पंचायत चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा एक बार फिर खटखटाया गया है. न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
विपक्ष नेता अजित पवार पर ली चुटकी
देवेंद्र फडणवीस ने विपक्षी नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह कुछ बातें भूल जाते हैं. जब उनकी सरकार थी. तब भी 30-35 मंत्री ही सरकार चला रहे थे.
मंत्रीमंडल विस्तार से कामकाज प्रभावित न होने का सीएम कर चुके हैं दावा
शनिवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार में देरी के कारण राज्य सरकार के कामकाज पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. जल्द ही और मंत्रियों को शामिल करने का दावा भी किया था.
विपक्ष के निशाने पर है सरकार
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार न होने पर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर चल रही है. एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण किया था. जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
यह भी पढ़ें