पटना: केन्द्रीय स्कूल के लिए जमीन नहीं दिए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच छिड़ी लड़ाई में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ट्विटर पर तलवार लेकर कूद पड़े हैं. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब वो सारे मामले को सुशील मोदी के दरवाजे पर खड़े होकर बताएंगे. बस शर्त इतनी है कि दरवाजा बंद नहीं किया जाए.


बिहार में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर पिछले दिनों अनशन पर बैठे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है. बिहार के औरंगाबाद और नवादा में केंद्रीय विद्यालय खोलने और शिक्षा व्यवस्था को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा अनशन पर बैठे थे. जिसे लेकर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर उपेन्द्र कुशवाहा पर राजनीति करने का आरोप लगाया.


क्या था सुशील मोदी का पूरा ट्वीट:


सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पांच साल केंद्र में मंत्री रहने के बावजूद वे बिहार में एक भी केंद्रीय विद्यालय नहीं खुलवा सके. मंत्री रहते काम करने के बजाय शिक्षा पर धरना-प्रदर्शन किया. जो तमाशा-राजनीति उन्होंने शुरू की, उसे "आमरण अनशन" के क्लाइमेक्स पर पहुंचाया. वहीं अनशन तोड़ने के लिए उन साथियों के आश्वासन पर भरोसा कर लिया, जो 15 साल में बिहार को केंद्रीय विद्यालय नहीं, केवल चरवाहा विद्यालय दे पाए. उन्होंने कहा कि शब्दों की समझ यह कि वे अपने अनिश्चितकालीन अनशन को 'आमरण अनशन' बताते रहे.''


उपेन्द्र कुशवाहा ने किया पलटवार:


मोदी के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि उनके केंद्रीय मंत्री रहते छह जिलों में केंद्रीय विद्यालय शुरू करने का प्रस्ताव मांगा गया था लेकिन राज्य सरकार ने नहीं भेजा. ट्वीट में उन्होंने लिखा, '' सुशील मोदी जी, एनटीपीसी नवीनगर में केंद्रीय विद्यालय खुलवाया .नवादा और देवकुंड में स्वीकृति दिलवाई, आपने रोका. कैमूर, अरवल, शेखपुरा, मधुबनी, मधेपुरा और सुपौल के लिए मंत्रालय की योजना में शामिल कर प्रस्ताव मांगा, आप ने भेजा नहीं. डेहरी/अकोढ़ीगोला का प्रस्ताव भी आपने रोका.''


इतना ही नहीं उपेन्द्र कुशवाहा ने इसी ट्वीट ले जवाब में आगे एक और ट्वीट कर कहा, “अभी इलाज के लिए मैं दिल्ली जा रहा हूं. दूसरे सप्ताह में लौटकर आपके आवास पर प्रमाण के साथ आऊंगा. गेट मत बन्द करवाइएगा, प्लीज.'' गौरतलब है कि बीते दिनों अनशन पर रहे उपेन्द्र कुशवाहा सोमवार को इलाज कराने के लिए दिल्ली रवाना हो रहें हैं.


तेजस्वी यादव ने तुड़वाया था अनशन-


नीतीश सरकार से केंद्रीय विद्यालय के नाम पर जमीन देने की मांग को लेकर पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा ने आमरण अनशन किया. चार दिनों तक अनशन पर रहे कुशवाहा से बीते शनिवार को तेजस्वी यादव मिलने पहुंचे. तेजस्वी यादव ने जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया था.


ये भी पढ़ें-


उतराखंड: GBPUAT की छात्राओं की मांग, हैदराबाद कांड के दोषियों को हो फांसी की सजा


सीधी में नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिलाओं को जमीन पर लेटाया