पटनाः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने जेडीयू के विधायक अमरेंद्र पांडे उर्फ पप्पू पांडे को गिरफ्तार करने की मांग के लिए पटना में हाई वोल्टेज ड्रामा किया. अब इस सियासी घमासान में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी कूद पड़े हैं.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा, "राबड़ी देवी बतायें कि नाबालिग से रेप व सेक्स रैकेट चलाने के आरोपी व एक ही दिन में 5 फ्लैट खरीदने वाले अपने करीबी विधायक अरुण यादव को उन्होंने कहां छुपा रखा है. जुलाई, 2019 में पीड़ित नाबालिग के 164 के अन्तर्गत दर्ज बयान में नाम आने व पटना स्थित फ्लैट की पहचान, विशेष पॉस्को एक्ट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद भी आरजेडी के संदेश से विधायक आखिर किसके संरक्षण में फरार है?"
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नाबालिग से बलात्कार के मामले में फरार विधायक व बालू माफिया अरुण यादव राबड़ी देवी व लालू प्रसाद के कितने करीबी हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने 13 जून, 2017 को लालू यादव की मां के नाम पर बने 'मरछिया देवी कमर्शियल कॉम्पलेक्स' के 5 फ्लैट राबड़ी देवी को 2.56 करोड़ का भुगतान कर उनके काले धन को सफेद करने के लिए खरीद लिया था. दरअसल आरोपी विधायक अरुण यादव का लालू परिवार के साथ केवल राजनीतिक ही नहीं, कारोबारी संबंध भी है.
बता दें कि अपराधियों, बलात्कारियों को संरक्षण देने वाली पार्टी राजद ना केवल राजबल्लभ यादव और मो. शहाबुद्दीन की पत्नियों को टिकट देकर चुनाव लड़ाती है, बल्कि उसे अलकतरा घोटाले में सजायाफ्ता मो. इलियास हुसैन के परिजन से भी परहेज नहीं है. अपराधियों को संरक्षण देने वाली राजद अपनी नैतिकता को पहले ही तिलांजलि दे चुकी है. अरुण यादव पर आरा में एक नाबालिग से रेप करने का आरोप है. इस मामले में वह फरार चल रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः
जम्मू-कश्मीर: पुलिस का दावा, पुलवामा में दूसरे हमले में इस्तेमाल की गई गाड़ी हिजबुल के आतंकी की
सच्चाई का सेंसेक्स: सोशल मीडिया पर टिड्डियों के हमले को लेकर दिल्ली सरकार ने दी चेतावनी? सच जानिए