बंगाल में बवाल की खबरों के बीच आज चुनाव उपायुक्त का दौरा, कानून व्यवस्था का लेंगे जायजा
सूत्र के मुताबिक सुदीप जैन गुरुवार सुबह मध्य कोलकाता के एक 5 स्टार होटल में प्रेसीडेंसी, बर्धमान और मेदिनीपुर डिवीज़न के 14 जिलों के डीईओ, डीएम, पुलिस सुपर और पुलिस कॉमिशनरों के साथ बैठक करेंगे.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में मचे राजनीतिक घमासान के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग आज तीन दिन के दौरे पर बंगाल में आ रहा है. चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन जिन पर बंगाल में चुनाव कराने की जिम्मेदारी है. उनके साथ इलेक्शन कमिशन के एक अफसर बंगाल का दौरा करेंगे. राज्य में अशांति, हिंसा और कानून व्यवस्था को लेकर तरह तरह के आरोप हर रोज़ बीजेपी द्वारा लगाये जा रहे है. ये सारे आरोप कितने गंभीर हैं केंद्रीय चुनाव आयोग यह समझने की कोशिश कर रहा है.
चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन अलग अलग जिलों से आई पुलिस रिपोर्ट और जिलों में चुनाव कराने के लिए जो अफसरों को नियुक्त की गई है, उनकी पिछले कुछ हफ़्तों के रिपोर्ट्स का आंकलन करेंगे. सूत्र के मुताबिक सुदीप जैन गुरुवार सुबह मध्य कोलकाता के एक 5 स्टार होटल में प्रेसीडेंसी, बर्धमान और मेदिनीपुर डिवीज़न के 14 जिलों के डीईओ, डीएम, पुलिस सुपर और पुलिस कॉमिशनरों के साथ बैठक करेंगे.
इसके बाद जैन शुक्रवार को मालदा और सिलीगुड़ी का दौरा भी कर सकते है. हालांकि सिर्फ कानून व्यवस्था पर नज़र रखने के लिए ही नहीं, बल्कि बूथ पुनर्गठन, ईवीएम को लेकर जो पहली दफा की टेस्टिंग चल रही है उसकी रिपोर्ट्स समेत कई विषयों को लेकर चर्चा हो सकती है.
पश्चिम बंगाल के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहा है केंद्र : ममता पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह आईपीएस अधिकारियों को अपने अंदर सेवा देने के लिए तलब कर राज्य के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रही है. बनर्जी ने केंद्र सरकार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की चुनौती भी दी और पश्चिम बंगाल को ‘‘दंगा प्रभावित’’ गुजरात में बदलने का प्रयास करने के लिए आलोचना की. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमला नहीं किया गया और आश्चर्य जताया कि ‘‘दोषी ठहराए गए अपराधी’’ उनके साथ क्यों थे.