(Source: Poll of Polls)
पीएम मोदी से मिले रूसी उप-प्रधानमंत्री रोगोजिन, ऊर्जा-तकनीक में द्विपक्षीय सहयोग पर की चर्चा
रूस के उप-प्रधानमंत्री दमित्रि रोगोजिन एक दिन के दौरे पर भारत पहुंचे. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं ने विस्तृत बातचीत की जिसमें द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को आगे और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रूसी उप प्रधानमंत्री दमित्रि रोगोजिन के साथ ऊर्जा और तकनीकी क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रूस के उप प्रधानमंत्री दमित्रि रोगोजिन के साथ उपयोगी मुलाकात हुई. इस साल भारत और रूस के बीच उच्चस्तरीय आदान-प्रदान हुआ जिससे हमारे दोनो देशों को फायदा हुआ.’’
Had a productive meeting with the Deputy Prime Minister of Russia, Mr. Dmitry Rogozin. This year saw increased high-level exchanges between India and Russia, which benefits our nations. We discussed cooperation in areas including energy and technology. https://t.co/9entqNF01c
— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2017
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने ऊर्जा और तकनीक समेत प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. रूसी उप-प्रधानमंत्री दमित्री रोगोजिन ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की. दोनों नेताओं ने विस्तृत बातचीत की जिसमें द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा संबंधों को आगे और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के दौरान भारत और रूस के रक्षा संबंध के कई पहलुओं पर चर्चा हुई.
रक्षा मंत्री ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के बारे में रोगोजिन को जानकारी दी. उन्होंने बताया रूसी कंपनियां सुधार के कदमों का फायदा उठा सकती हैं और रक्षा उपकरणों के विनिर्माण के लिए टेक्नोलॉजी को साझा कर सकती हैं.