J&K: श्रीनगर में भीड़ ने DSP अयूब पंडित को पीट-पीट कर मार डाला, पिस्टल भी छीनी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पास नौहट्टा से जहां भीड़ ने एक शख्स पर हमला कर उसको बुरी तरह पीटा. अब इनकी पहचान डिप्टी एसपी मोहम्मद अयूब पंडित के तौर पर हुंई है. भीड़ ने डीएसपी मोहम्मद अयूब की पिस्टल भी छीन ली है. इस मामले के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कल शाम श्रीनगर में शबे कद्र को लेकर काफी गहमा गहमी थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौहट्टा में रात करीब साढ़े बारह बजे कुछ लोगों ने जामा मस्जिद के नजदीक एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में देखा. वह मस्जिद से बाहर आ रहे लोगों की कथित तौर पर तस्वीरें ले रहा था. उन्होंने बताया कि लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने अपनी पिस्तौल से कथित तौर पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए.
सूत्रों ने बताया कि गुस्साई भीड़ ने पत्थरों से उसकी हत्या करने से पहले उसे निर्वस्त्र कर दिया था. भीड़ ने इस शख्स को पीटते हुए एक किलोमीटर तक घसीटा और अधमरी हालात में करीब के एक थाने में फेंक दिया.
Deputy SP Mohammed Ayub Pandith of Security beaten to death by mob in J&K's Nowhatta last night pic.twitter.com/TGIfIQIsFx
— ANI (@ANI_news) June 23, 2017
इसके बाद जब जांच की गई तो पता चला की यह डीएसपी रैंक के अधिकारी मोहम्मद अयूब पंडित हैं. अयूब पंडित उस वक्त इलाके में ड्यूटी पर तैना थे. इलाके में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए अयूब की वहां तैनाती की गई थी.
पहचान होने से पहले लोगों का दावा था कि ये शख्स किसी खुफिया एजेंसी का एजेंट था. कोई घटना न हो इसके लिए लोगों ने इसे पकड़ लिया. मामला तब बिगड़ गया जब अयूब पंडित ने अपनी पिस्टल निकाल कर हवा में फायरिंग कर दी और तीन लोग जख्मी हो गए. इसके बाद भीड़ ने पकड़कर उन्हें पीट दिया और उनकी मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इतना ही नहीं मीडियकर्मियों को भी यहां से हटा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि हत्यारों की जल्द ही पहचान करके उन्हें सजा दी जाएगी.