Ram Rahim Satsang: बलात्कार का दोषी राम रहीम (Ram Rahim) इन दिनों पैरोल (Parole) पर जेल से बाहर है. कैद से बाहर आने के बाद उसने एक ऑनलाइन सत्संग किया. ये सत्संग मंगलवार 18 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश के बागपत में आयोजिक हुआ. इस सत्संग में हरियाणा बीजेपी (Haryana BJP) के बड़े-बड़े नेताओं ने हाजिरी लगाई. राम रहीम के इस ऑनलाइन सत्संग कार्यक्रम में बीजेपी नेता और करनाल की पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता भी शामिल हुईं.


रेप का दोषी राम रहीम से ऑनलाइन संवाद करते हुए रेनू बाला गुप्ता ने दोषी बाबा को 'पिताजी' कहकर संबोधित किया. रेनू गुप्ता ने कहा कि पिताजी का आशीर्वाद बना रहे. पहले आप करनाल आए थे और स्वच्छता का संदेश दिया था. उससे करनाल आगे बढ़ा है. आगे भी आप आकर करनाल को आगे बढ़ाएंगे. सभी को आशीर्वाद दे. इसके जवाब में राम रहीम ने कहा कि आप सभी को बहुत बहुत आशीर्वाद, आप सभी जिम्मेदार लोग पूरे देश को चमकाएंगे और आगे लेकर जाएंगे.


बाबा की पैरोल की टाइमिंग पर सवाल


बाबा की पैरोल की टाइमिंग पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि इस समय हरियाणा में पंचायत चुनाव का माहौल बना हुआ है. इसके साथ आदमपुर सीट पर उपचुनाव भी होना है. करनाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विधानसभा सीट भी है. तो वहीं हरियाणा सरकार ने इस पैरोल को रूटीन और एक अपराधी की वैध अधिकार की प्रक्रिया करार दिया है.


राम रहीम पर अपनी दो शिष्याओं के साथ बलात्कार, एक पत्रकार की हत्या और एक पूर्व प्रबंधक की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था. डेरा प्रमुख को 15 अक्टूबर को पैरोल मिली थी. जिसके बाद वो अपने बागपत वाले आश्रम पहुंचा था और अपने अनुयायियों के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया था. तो वहीं डेरा प्रबंधन ने इस मामले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. डेरा का कहना है कि इससे राजनीति का कोई लेना देना नहीं है.


ये भी पढ़ें: '...तो इसका आदमपुर चुनाव से क्या संबंध है', राम रहीम के पैरोल पर बोले हरियाणा के गृहमंत्री