हनीप्रीत को भगाने वाला MSG कंपनी का सीईओ सीपी अरोड़ा गिरफ्तार
इस घटना के बाद बाबा राम रहीम की राजदार हनीप्रीत फरार हो गई थी, करीब एक महीने फरार रहने के बाद हनीप्रीत मीडिया के सामने आई जिसके बाद पुलिस उस पकड़ पाई.
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के चार्टर्ड एकाउंटेंट और एमएसजी कंपनी के सीईओ सीपी अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. सीपी अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होंने बाबा राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत को भगाने में मदद की थी. इसके साथ ही पंचकूला की हिंसा भड़काने में भी इन्होंने भूमिका निभाई थी.
आपको बता दें कि 25 अगस्त को बाबा राम रहीम को दोषी ठहराया गया था और इस दौरान पंचकूला सहित हरियाणा और पंजाब की कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हुए थे. हरियाणा में इस हिंसा में 30 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
इस घटना के बाद बाबा राम रहीम की राजदार हनीप्रीत फरार हो गई थी, करीब एक महीने फरार रहने के बाद हनीप्रीत मीडिया के सामने आई जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ पाई.
हनीप्रीत अभी अंबाला जेल में न्यायिक हिरासत में है. पुलिस लगातार हनीप्रीत से पूछताछ कर रही है. हालांकि, हनीप्रीत पुलिस को मदद नहीं कर रही है, लेकिन जो कुछ जानकारी मिल रही है उसी के आधार पर जांच आगे बढ़ रही है. सीपी अरोड़ा की गिरफ्तारी उसी की कड़ी है.