एक्सप्लोरर
Advertisement
डेरेक ओ ब्रायन ने ट्रैक्टर पलटने से किसान की हुई मौत को बताया संदिग्ध, कृषि कानून वापस लेने की मांग की
राज्यसभा में सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने 26 तारीख को ट्रैक्टर पलटने से हुई किसान की मौत के मुद्दे को संदिग्ध अवस्था में हुई मौत करार दिया. उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. सरकार 18 महीने के लिए रोक लगाने को तैयार है तो इसको रद्द क्यों नहीं कर देती.
नई दिल्लीः राज्यसभा में सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि यह मामला सेलेक्ट कमेटी के पास भेजा जाना चाहिए था लेकिन जिस तरह से बिल पास करवाया गया, हमने उस दौरान भी उसका विरोध किया था. डेरेक ओ ब्रायन समेत विपक्ष के कुछ नेताओं ने खड़े होकर एक मिनट का मौन रखा. यह मौन उन किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया जिनकी आंदोलन के दौरान जिन की मौत हुई .
कानूनों को स्थगित कर सकते हैं तो रद्द क्यों नहीं ?
डेरेक ने 26 तारीख को ट्रैक्टर पलटने से हुई किसान की मौत के मुद्दे को संदिग्ध अवस्था में हुई मौत करार दिया. उन्होंने कहा कि इन तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. अगर आप 18 महीने के लिए रोक लगाने को तैयार है तो इसको रद्द क्यों नहीं कर देते. प्रधानमंत्री ने कहा था 2022 तक किसानों की आय दुगनी होगी. मौजूदा दर को देखते हुए हैं साफ तौर पर कहा जा सकता है कि ऐसा 2028 से पहले मुमकिन नहीं है.
ट्रैक्टर पलटने से हुई थी मौत
26 जनवरी को नवरीत सिंह की मौत दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी. नवरीत का ट्रैक्टर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड से टकराने के बाद पलट गया था. ट्रैक्टर हादसे के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था. वीडियो में देखा गया कि आईटीओ के पास पुलिस बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया. नवरीत इस ट्रैक्टर को खुद चला रहे थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक नवरीत सिंह की मौत दुर्घटना के कारण हुई थी.
यह भी पढ़ें-
लाल किला हिंसा: धर्मेंद्र सिंह हरमन नाम का एक और उपद्रवी अरेस्ट, अब तक 124 की हुई गिरफ्तारी
प्रियंका गांधी के काफिले में गाड़ियां आपस में टकराई, कोई घायल नहीं, रामपुर जाते वक्त हुआ हादसा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement