ABP Cvoter Survey 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग से पहले देश के मूड को भांपने की कोशिश की गई है. सभी राजनीति दलों की ओर से चुनाव प्रचार धुआंधार तरीके से किया जा रहा है. इस बीच में एबीपी न्यूज़ के लिए सीवोटर ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से जनता कितनी संतुष्ट हैं, इसको लेकर मत जानने का प्रयास किया गया. इस 2024 के फाइनल ओपिनियन पोल सर्वे का जो रिजल्ट आया है, वो बेहद ही चौंकाने वाला है.
एबीपी सीवोटर के सर्वे में आम जनता ने केंद्र सरकार के कामकाज से संतुष्टि को लेकर अलग-अलग मत दिया है. केंद्र के कामकाज से बहुत ज्यादा संतुष्ट होने वाले 40 फीसदी लोग हैं. वहीं, 30 फीसदी लोगों ने कामकाज पर कम संतुष्टि जाहिर की है. इसके अलावा कामकाज से असंतुष्ट रहने वालों का मत भी कम नहीं रहा है. ओपिनियन पोल सर्वे में शामिल हुई देश की जनता का 28 फीसदी मत 'असंतुष्ट' रहने वाला है. इस सवाल पर 2 फीसदी जनता ऐसी है जिसको इस बारे में कुछ नहीं पता है.
पीएम के कामकाज से 51 फीसदी जनता संतुष्ट
इसके अलावा पीएम के कामकाज से देश की जनता कितनी संतुष्ट है? इस सवाल के जवाब में भी जनता ने अपना बेबाकी से राय पेश की है. ओपिनियन पोल का हिस्सा बनी देश की जनता में से 51 फीसदी का कहना है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं. इसके साथ ही 24 फीसदी जनता का मानना है कि वो पीएम मोदी के काम से कम संतुष्ट हैं. वहीं, 23 फीसदी लोगों ने पीएम के कामकाज से असंतुष्टि जाहिर की है. इस बारे में कुछ नहीं पता वालों की संख्या 2 फीसदी रही है.
जरूरी सूचना
देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने देश का फाइनल ओपिनियन पोल किया है. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.