Desh Ka Mood: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. लोकसभा चुनाव के लिए पहले दौर का नामांकन हो चुका है. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने बिहार की जनता का मूड जाना है. बिहार में पहले फेज में 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है.
सी वोटर के सर्वे में बिहार की जनता से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकारों के कामकाज को लेकर सवाल पूछा गया. इसी के साथ सर्वे में लोगों से प्रधानमंत्री पद को लेकर उनकी पसंद भी जानी गई. सर्वे के नतीजों में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.
क्या नीतीश कुमार के काम से खुश नहीं है बिहार की जनता?
सी वोटर के सर्व के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की सरकार के कामकाज से बिहार की जनता बहुत ज्यादा खुश नहीं है. सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि वो सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं. इस पर सर्वे में शामिल 23 फीसदी लोगों ने बहुत ज्यादा के विकल्प को चुना.
वहीं, 30 फीसदी लोग कम संतुष्ट नजर आए. सर्वे में नीतीश कुमार सरकार के कामकाज से असंतुष्ट रहने वालों का आंकड़ा 46 फीसदी रहा. इसके साथ ही 1 फीसदी लोगों ने पता नहीं के विकल्प को चुना.
मोदी सरकार से कितनी खुश है जनता?
'केंद्र सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं' के सवाल पर सर्वे में शामिल 46 फीसदी लोगों ने बहुत ज्यादा के विकल्प को चुना. वहीं, 27 फीसदी लोग कम संतुष्ट नजर आए. केंद्र सरकार के कामकाज से असंतुष्टों का आंकड़ा 26 फीसदी रहा. वहीं, 1 फीसदी लोगों ने पता नहीं के विकल्प को चुना.
प्रधानमंत्री के लिए बिहार की जनता की पसंद कौन?
जब सर्वे में लोगों से प्रधानमंत्री पद के लिए पसंद का सवाल किया गया तो चौंकाने वाले नतीजे सामने आए. सर्वे में शामिल 67 फीसदी लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद बताया. वहीं, राहुल गांधी को 24 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया. 6 फीसदी लोगों ने दोनों नहीं के विकल्प पर अपनी राय दी. वहीं, 3 फीसदी लोगों ने पता नहीं का विकल्प चुना.
नोट- abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने बिहार की जनता का मूड जाना है. सर्वे में बिहार के करीब 1 हजार 300 वोटर्स की राय ली गई है. 31 मार्च तक सर्वे किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: