ABP Cvoter Survey 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक्शन के बीच केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के कामकाज से लगभग 45 फीसदी लोग बहुत ज्यादा संतुष्ट हैं. यह चौंका देने वाला खुलासा मंगलवार (दो अप्रैल, 2024) को एबीपी न्यूज और सी वोटर के एक सर्वे से हुआ.


लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली का मूड बताने वाले इस ओपिनियन पोल में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोगों से पूछा गया था कि वे केंद्र सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? जवाब में 45 फीसदी लोगों ने खुद को बहुत ज्यादा संतुष्ट, 29 प्रतिशत लोगों ने स्वयं को असंतुष्ट और 25 फीसदी लोगों ने खुद को कम संतुष्ट बताया, जबकि एक फीसदी लोगों का मानना था कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है. 


नरेंद्र मोदी के काम को लेकर क्या बोले दिल्लीवासी?  


सर्वे के तहत आगे दिल्ली वालों से यह भी पूछा गया कि वे पीएम मोदी के कामकाज से कितना संतुष्ट हैं? 53% लोग ने कहा कि वे बहुत ज्यादा हैं. 24% बोले कि वे उनके काम से असंतुष्ट हैं और 23% की राय थी कि वे कम संतुष्ट हैं.  


PM के लिए नरेंद्र मोदी 69% दिल्लीवालों की पहली पसंद


ओपिनियन पोल में दिल्लीवासियों से एक सवाल यह भी किया गया कि उनके लिए प्रधानमंत्री की पसंद कौन है? 69 फीसदी लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया. 24 फीसदी जनता का कहना था कि केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी इस मामले में उनकी पहली पसंद हैं. हालांकि, पांच फीसदी लोगों ने कहा कि वे सियासत के इन दोनों ही दिग्गजों को पीएम के रूप में नहीं देखना चाहते हैं, जबकि दो प्रतिशत लोगों ने कहा कि उन्हें इस बारे में नहीं पता है. 


AAP सरकार के काम से कितना संतुष्ट?



  • बहुत ज्यादा - 36%

  • कम - 31%

  • असंतुष्ट - 31%

  • पता नहीं - 2%


CM अरविंद केजरीवाल के कामकाज से कितना सैटिस्फाई?



  • बहुत ज्यादा - 35%

  • कम - 32%

  • असंतुष्ट - 32%

  • पता नहीं - 1%


यह भी पढ़ेंः एक तीर से कांग्रेस ने साधे दो निशाने, गोरखा नेता को टिकट दे ममता के साथ BJP को घेरने का प्लान सेट