Desh Ka Mood: छत्तीसगढ़ में लोगों ने बताया केंद्र सरकार का कामकाज कैसा है? मिले चौंकाने वाले आंकड़े
ABP News Survey: abp न्यूज़ के लिए Matrize ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है. 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किए गए इस सर्वे में 27 हजार लोगों की राय ली गई है.
ABP News UP Survey: ABP न्यूज़ ने Matrize के साथ सर्वे किया है. यह सर्वे छत्तीसगढ़ में केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज को लेकर किया गया है. इस सर्वे में छत्तीसगढ़ के लोगों से पूछा गया कि उन्हें केंद्र सरकार का काम कैसा लगता है? इस सर्वे के अनुसार लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया रही है. आज हम आपको छत्तीसगढ़ का पहला ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 38 फीसदी लोगों का मानना है कि मोदी सरकार का कामकाज बहुत बेहतर है. 44 फीसदी लोग मानते हैं कि मोदी सरकार का कामकाज संतोषजनक है, वहीं 18 फीसदी लोग मानते हैं कि मोदी सरकार का काम बेहद खराब है. बता दें कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होनें हैं.
ABP न्यूज़ के लिए Matrize ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है. 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किए गए इस सर्वे में 27 हजार लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है.