Abp News Survey : साल 2021 का पहला सर्वे आ गया है. ABP न्यूज के लिए C VOTER ने देश का मूड जाना है. इस सर्वे में देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. सर्वे के सवालों का जवाब पिछले 12 हफ्तों में लिए गए हैं.
इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि केंद्र के कामकाज से राज्य में लोग कितने खुश ? इसका जवाब जो सामने आया वह नीचे दिया गया है
खुश – 66%
नाखुश – 30%
कह नहीं सकते – 4%
इस सवाल में सबसे ज्यादा खुश ओडिशा के लोग थे. वहां 91 प्रतिशत लोग खुश हैं. वहीं सबसे नाखुश पंजाब के लोग रहे जहां 64 प्रतिशत लोग केंद्र के कामकाज से खुश नहीं हैं.
Desh Ka Mood : सबसे अच्छे और सबसे खराब मुख्यमंत्री कौन हैं? जानिए क्या है जनता की राय
एनडीए शासित राज्यों में लोग कितने खुश हैं
CM PM
असम 43 % 54 %
बिहार 37 % 54 %
गोवा 49 % 80 %
गुजरात 47 % 62 %
हरियाणा 8 % 24 %
हिमाचल - 36 % 70 %
कर्नाटक 40% 46 %
एमपी 51 % 68 %
यूपी 35 % 23 %
कांग्रेस यूपीए शासित राज्य में लोग कितने खुश
राज्य सीएम पीएम
छत्तीसगढ – 56 % 56 %
झारखंड – 33 % 58 %
महाराष्ट्र – 58 % 47 %
राजस्थान - 33 % 46 %
पंजाब – 10 % 28 %