Desh Ka Mood ABP News Survey: छत्तीसगढ़ में नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले एबीपी न्यूज राज्य की जनता का मूड समझ रहा है. एबीपी न्यूज के लिए मैट्राइज ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है. सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को लेकर भी जनता ने राय दी है, साथ ही यह भी बताया है कि वह राज्य के चुनाव में गेम चेंजर साबित होंगे या नहीं. बता दें कि यह सर्वे 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किया गया है, जिसमें 27 हजार लोगों की राय ली गई. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है. आइए जानते हैं पीएम मोदी से जुड़े सवालों पर जनता की राय.
पीएम मोदी का कामकाज कैसा?
- बहुत बेहतर- 46 फीसदी
- संतोषजनक- 48 फीसदी
- बेहद खराब- 06 फीसदी
केंद्र सरकार का कामकाज कैसा?
- बहुत बेहतर- 38 फीसदी
- संतोषजनक- 44 फीसदी
- बेहद खराब- 18 फीसदी
सर्वे के नतीजों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के 46 फीसदी लोग मानते हैं कि पीएम मोदी का कामकाज 'बहुत बेहतर' है. 48 फीसदी लोगों की राय में पीएम का कामकाज 'संतोषजनक' है. इस लिहाज से मिलाकर देखा जाए तो 90 फीसदी से ज्यादा लोगों की प्रतिक्रिया पीएम मोदी को लेकर सकारात्मक नजर आती है. केवल 6 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के कामकाज को 'बेहद खराब' बताया है.
क्या पीएम मोदी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होंगे?
- बहुत ज्यादा- 38 फीसदी
- थोड़ा बहुत- 23 फीसदी
- कोई प्रभाव नहीं- 39 फीसदी
वहीं, चूंकि ज्यादातर चुनावों में बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे बड़े प्रचारक के रूप में नजर आते हैं, वहीं, कांग्रेस इसे लेकर उनपर निशाना भी साधती रही है. ऐसी चर्चा रही है कि पीएम मोदी के चेहरे को आगे रखकर बीजेपी चुनाव लड़ती है. ऐसे में क्या छ्तीसगढ़ के चुनाव में पीएम मोदी गेमचेंजर हो सकते हैं? सर्वे में यह सवाल पूछे जाने पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई. 38 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी 'बहुत ज्यादा' गेमचेंजर साबित होंगे. 23 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम 'थोड़ा-बहुत' फर्क डालेंगे और 39 फीसदी लोगों ने कहा कि उनका (पीएम मोदी) 'कोई प्रभाव नहीं' पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- Desh Ka Mood: छत्तीसगढ़ में आज होते चुनाव तो कौन बनाता सरकार? ABP Matrize Survey में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे