Desh Ka Mood: विपक्ष का कौन सा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भविष्य में टक्कर दे सकता है? जानिए
ABP News Survey: विपक्ष का कौन सा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भविष्य में टक्कर दे सकता है? एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जाना है.
ABP News Survey: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यंत्री अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की देश के सबसे चर्चित विपक्षी नेताओं में गिनती होती है. आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जानने के लिए सर्वे किया है. इस सर्वे में एबीपी न्यूज़ ने जनता से सवाल किया कि भविष्य में विपक्ष का कौन सा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकता है.
सर्वे के मुताबिक, 25.6 फीसदी जनता का मानना है कि भविष्य में अगर कोई पीएम मोदी को टक्कर दे सकता है तो वह राहुल गंधी हैं. वहीं, 21.9 फीसदी जनता ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी को टक्कर दे सकते हैं. इतना ही नहीं मात्र 7.9 फीसदी जनता ने बताया कि ममता बनर्जी भी भविष्य में पीएम मोदी को टक्कर दे सकती हैं.
भविष्य में पीएम मोदी का विकल्प किसे मानते हैं ? राहुल गांधी -26% अरविंद केजरीवाल-22% ममता बनर्जी -8% इनमें से कोई नहीं - 44%
ABP न्यूज -C VOTER के सर्वे में कांग्रेस संगठन को लेकर भी लोगों की राय जान
राहुल और प्रियंका में किसे कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए ? राहुल-32% प्रियंका-35% दोनों को नहीं-33%
राहुल गांधी से लोग कितने खुश ? खुश – 39% नाखुश -44% कह नहीं सकते- 17%
सोनिया गांधी के कामकाज से आप कितने संतुष्ट हैं ? संतुष्ट-38 % असंतुष्ट-44 % कह नहीं सकते- 18%
ABP न्यूज के लिए C VOTER ने देश का मूड जाना है. इस सर्वे में देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. सर्वे के सवालों का जवाब पिछले 12 हफ्तों में लिए गए हैं.
Desh Ka Mood : सबसे अच्छे और सबसे खराब मुख्यमंत्री कौन हैं? जानिए क्या है जनता की राय
Desh Ka Mood: केंद्र सरकार के कामकाज से राज्य में कितने लोग खुश हैं ? जानिए
Desh Ka Mood: अभी चुनाव हुए तो किसकी बनेगी सरकार NDA या UPA? जानिए