नई दिल्ली: इस बार के लोकसभा चुनाव में मिली जबरदस्त जीत से बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. अब पार्टी की नजर इस साल तीन राज्यों हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर है. मोदी सरकार-2 ने अपने कार्यकाल में लगातार कई बड़े फैसले लिए. इसमें तीन तलाक, अनुच्छेद 370, यूएपीए और मोटर व्हीकल एक्ट जैसे फैसले शामिल हैं. अब इन फैसलों खासकर अनुच्छेद 370 को बीजेपी विधानसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी में है. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने ये जानने की कोशिश की है कि क्या मोदी सरकार-2 के 100 दिनों के कामकाज का फायदा बीजेपी को तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिलेगा?


सर्वे के नतीजे बीजेपी के लिए खुशखबरी लेकर आई है. सर्वे में 76.30 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी सरकार-2 के कामकाज का फायदा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा. इस साल तीन राज्यो में जो विधानसभा चुनाव होने हैं वहां बीजेपी की ही सरकार है.


क्या कहते हैं सर्वे के आंकड़े


बीजेपी को फायदा मिलेगा- 76.30
बीजेपी को नुकसान होगा- 2.90
कोई असर नहीं होगा- 2.60 फीसदी
कह नहीं सकते- 18.30


गौरतलब है कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लोगों को जोड़ने के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी ने हाल ही में सदस्यता अभियान खत्म किया है. दूसरी तरफ बीजेपी के सीनियर नेताओं ने राज्यों का दौरा करना शुरू कर दिया है.


विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे


हरियाणा- कुल सीट- 90
बीजेपी-47, इनेलो- 19, कांग्रेस- 15, एचजेके- 2, बीएसपी-1, अन्य-6


महाराष्ट्र-कुल सीट- 288
बीजेपी- 122, शिवसेना- 63, कांग्रेस- 42, एनसीपी- 41, मनसे-1, एआईएमआईएम-2, अन्य-17


झारखंड-कुल सीट-81
बीजेपी- 37, अजासु- 5, जेएमएम- 19, जेवीएम- 8, कांग्रेस- 6, अन्य-5, नामांकित-1


(नोट- एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर ये सर्वे देशभर में कराया है और इसके लिए अगस्त 2019 के आखिरी हफ्ते में देश के सभी राज्यों में सर्वे कराया गया है. इसके लिए कुल 11308 लोगों से बातचीत की गई.)