नई दिल्ली: साल 2018 अपने आखिरी पड़ाव पर है और देश में चुनावी मौसम ने दस्तक दे दी है. ऐसे में सियासत का सेंसेक्स हिलोरें मार रहा है. राजनीतिक हलकों में जोड़ तोड़ का सियासी गणित शुरू हो चुका है और सत्ता पक्ष जहां अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं विपक्ष आइना दिखाने की कोशिश कर रहा है. एक बार फिर वायदों के साथ आरोप-प्रत्यारोप का पारा चढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव होने में करीब 5 महीने का वक्त है. ऐसे राजनीतिक माहौल में एबीपी न्यूज ने सी वोटर के साथ मिलकर देश के सियासी नब्ज को टटोलने की कोशिश की है.
यूपी में महागठबंधन बनता है तो ?
कुल- 80
एनडीए- 31
यूपीए- 5
महागठबंधन- 44
यूपी में महागठबंधन नहीं बना तो क्या ?
एनडीए- 70
यूपीए- 2
एसपी- 4
बीएसपी- 4
एबीपी न्यूज़-सी वोटर सर्वे के मुताबिक यूपी में महागठबंधन नहीं बना तो 2014 का रिजल्ट करीब-करीब दोहराएगा. सर्वे की मानें तो अलग-अलग लड़ने पर एसपी-बीएसपी को 4-4 सीटें मिल सकती हैं और एनडीए को 70 सीटें मिलने की संभावना है. यूपी में महागठबंधन बना तो एनडीए की सीट 31 रह जाएगी.
बिहार में किसे कितनी सीटें ?
कुल- 40
एनडीए- 34
यूपीए - 6
एबीपी न्यूज- सी वोटर के सर्वे के मुताबिक बिहार में नीतीश कुमार के साथ आने से एनडीए को बंपर सीटें मिलती दिख रही हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी के साथ हुए गठबंधन को सिर्फ 6 सीटों का अनुमान है.
महाराष्ट्र में शिवसेना एनडीए के साथ, एनसीपी यूपीए के साथ तो क्या ?
कुल- 48
एनडीए- 28
यूपीए- 20
महाराष्ट्र में सब अलग लड़े तो ?
बीजेपी- 23
शिवसेना- 5
कांग्रेस- 14
एनसीपी- 6
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक महाराष्ट्र में यूपीए इस बार बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. महाराष्ट्र में शिवसेना एनडीए के साथ और एनसीपी यूपीए के साथ चुनाव लड़े तो एनडीए के हिस्से 28 तो यूपीए के हिस्से 20 सीटें मिलने की संभावना बनती दिख रही है. लेकिन यदि सभी दल अलग-अलग चुनाव लड़ें तो बीजेपी 23, शिवसेना 5, कांग्रेस 14 और एनसीपी को 6 सीटें मिल सकती हैं.
मध्य प्रदेश
कुल सीटें- 29
बीजेपी-22
कांग्रेस-7
राजस्थान
कुल सीटें- 25
बीजेपी- 17
कांग्रेस- 8
एबीपी न्यूज-सी वोटर सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 22 और कांग्रेस को 7 सीटें मिल सकती हैं. राजस्थान में बीजेपी 17 तो कांग्रेस को 8 सीटें मिलेंगी.
प. बंगाल
कुल सीटें- 42
बीजेपी- 9
कांग्रेस- 1
टीएमसी- 32
ओडिशा
कुल सीटें- 21
बीजेपी- 12
कांग्रेस- 3
बीजेडी- 6
सर्वे के मुताबिक पश्चिम बंगाल में लेफ्ट के बुरी खबर है. पश्चिम बंगाल से लेफ्ट साफ होता दिख रहा है. ममता बनर्जी को 32, बीजेपी को 9 और कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा में बीजेपी को फायदा हो रहा है.
दक्षिण भारत
तमिलनाडु, केरल, आंध्र, तेलंगाना, कर्नाटक
कुल सीटें- 129
एनडीए- 20
यूपीए- 34
अन्य- 75
किसे कितने वोट शेयर ?
कुल सीटें 543
एनडीए- 38%
यूपीए-26%
अन्य -36%
मौजूदा गठबंधन के हिसाब से किसे कितनी सीटें ?
कुल सीटें- 543
एनडीए- 300
यूपीए- 116
अन्य- 127
लेकिन यदि महागठबंधन नहीं हुआ तो?
कुल सीटें- 543
एनडीए- 261
यूपीए- 119
अन्य- 163
मोदी-राहुल में बेस्ट पीएम कौन ?
मोदी- 56%
राहुल- 36%
सर्वे की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में पिछले साल के मुकाबले कमी आई है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा है. हालांकि 56 फीसदी लोग ये मानते हैं कि नरेंद्र मोदी बेस्ट पीएम हैं, वहीं 36 फीसदी लोग राहुल गांधी को बतौर पीएम अपनी पसंद बता रहे हैं.
कैसे हुआ सर्वे?
इस सर्वे में 15463 लोगों से बात की गई है. सितंबर के चौथे हफ्ते से अक्टूबर के चौथे हफ्ते तक सभी 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया गया है.