ABP News- C Voter Survey: आम चुनाव से चंद महीने पहले देश की राजनीति के सबसे बड़े केंद्र बिंदू और लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें रखने वाला राज्य उत्तर प्रदेश इस समय भारी सियासी हलचल का गवाह बना हुआ है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को सक्रिय राजनीति में उतारकर बड़ा दांव चल दिया है. इस बीच एबीपी न्यूज़- सी वोटर का सर्वे यूपीए और एनडीए दोनों के जबरदस्त झटके देने वाला है.
अगर आज चुनाव हुए तो एबीपी न्यूज़- सी वोटर के सर्वे के मुताबिक जहां यूपीए 4 सीटों पर सिमट जाएगा वहीं 2014 में बड़ा कमाल करने वाला एनडीए को भारी नुकसान होगा और वह 25 सीटों (बीजेपी 24 +अपना दल 1) पर रुक जाएगा. लेकिन बाज़ी मार रहा है अखिलेश-मायावती का गठंबधन जो 51 सीटें जीत रहा है. इस सर्वे से साफ संकेत है कि एनडीए को 48 सीटों का नुकसान हो रहा है.
इस बार के चुनाव में देखा जाए तो पूर्वांचल की सीटों पर मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की संभावना है. यहां महागठबंधन में एसपी-बीएसपी और आरएलडी शामिल हैं. जबकि एनडीए में बीजेपी के साथ अपना दल शामिल है.
पूर्वांचल में सीटों का हिसाब-किताब
पूर्वांचल में कुल 21 सीटें हैं जिसमें से मुख्य सीट- वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया हैं. यहां एनडीए को 6 सीटें और महागठबंधन को 15 सीटें मिलने का अनुमान है. इस रीजन में यूपीए यानी कांग्रेस और इसके साथ के दलों को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
वोट प्रतिशत
वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो पूर्वांचल में महागठबंधन को 43.9 फीसदी और एनडीए को 39.6 फीसदी, यूपीए को 11.9 फीसदी और अन्य को 4.6 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
अवध में क्या रहेगा हाल
सीटों के लिहाज से उत्तर प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े रीजन की बात करें तो अवध रीजन में 18 सीटें हैं जिसमें मुख्य सीट- लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद हैं. इस चुनाव में महागठबंधन को अवध रीजन में 18 में से 13 सीटें मिलती दिख रही हैं और एनडीए के खाते में 3 सीटें और यूपीए को 2 सीट मिलती दिख रही हैं. वोट शेयर देखें तो अवध में महागठबंधन को 40.8 फीसदी, एनडीए को 40.6 फीसदी और यूपीए को 18 फीसदी का वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
पश्चिम यूपी का हाल
पश्चिम यूपी में कुल 26 सीटें हैं और यहां मुख्य सीट- आगरा, मेरठ, रामपुर, मुरादाबाद हैं. इसमें एनडीए को 10 सीटें और यूपीए को 1 सीट मिलती दिख रही है. यहां महागठबंधन का वर्चस्व दिख रहा है और ये 15 सीटें जीतती दिख रही है.
मध्य यूपी-बुंदेलखंड
मध्य यूपी-बुंदेलखंड में कुल लोकसभा सीट 15 हैं और यहां मुख्य सीट-इलाहाबाद, कानपुर, मैनपुरी, झांसी हैं. इसमें एनडीए को 6 सीट, यूपीए को 1 सीट और महागठबंधन को 8 सीट मिलती दिख रही है.
यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों का ये रहेगा आंकड़ा
इस तरह यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों को देखें तो यहां महागठबंधन को 51 सीटें और एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं यूपीए को सिर्फ 4 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
लोकसभा चुनाव में यूपी में कुल वोट शेयर
यूपी में कुल वोट शेयर देखें तो महागठबंधन को 43 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है और एनडीए को 42 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. इसके अलावा यूपीए को 12.7 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है.
कैसे हुए सर्वे
बता दें कि ये सर्वे एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने मिलकर किया है. ये सर्वे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है. इस दौरान 22309 लोगों से बातचीत की गई.