नई दिल्ली: मोदी सरकार पिछले काफी वक्त से देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विपक्ष के निशाने पर रही है. 2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी ने भी अपने मैनिफेस्टो में इस तरफ खास ध्यान भी दिया था. अब जब की मोदी सरकार-2 ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए हैं तो एबीपी न्यूज़ ने मोदी सरकार-2 के शुरुआती 100 दिन के कामकाज के आधार पर देश का मूड जानना चाहा. एबीपी न्यूज़ ने लोगों से पूछा कि इन 100 दिनों में देश की सबसे बड़ी समस्या कौन सी रही? इसे लेकर 25 फीसदी लोगों का कहना था कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है, वहीं 10 फीसदी लोगों ने गरीबी को सबसे बड़ी समस्या बताया. 7 फीसदी लोगों ने भ्रष्टाचार तो 5 फीसदी ने बिजली, पानी और सड़क को सबसे बड़ी समस्या बताया.
मंदी के लिए 26 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार को बताया जिम्मेदार
देश इस वक्त आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है. देश की जीडीपी भारी भरकम गिरावट के साथ 5 फीसदी पर आ गई है. इसे लेकर जब हमने जानना चाहा कि आखिरकार इस मंदी के लिए कौन जिम्मेदार है तो 26 फीसदी लोगों ने केंद्र की मोदी सरकार को इसका जिम्मेदार ठहराया, 15 फीसदी लोगों ने वैश्विक कारणों को इस मंदी की वजह माना. 17 फीसदी लोगों ने इसे दूसरे बाजार का असर बताया, वहीं 36 फीसदी ने इसका जवाब पता नहीं में दिया.
आपको बता दें कि ये सर्वे एबीपी न्यूज़ ने C वोटर के साथ मिलकर किया है. अगस्त के आखिरी हफ्ते में ये सर्वे 11,308 लोगों से बातचीत के बाद किया गया है.
सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया कि मोदी सरकार के 100 दिन का कामकाज कैसा है? इस पर 41.6 फीसदी लोगों ने सरकार के कामकाज को शानदार (Excellent) बताया. वहीं 27.4 फीसदी लोग सरकार के कामकाज को अच्छा (Good) माना है. 16.3 फीसदी लोगों ने सरकार के काम को एवरेज बताया है तो वहीं 5.4 फीसदी ने बहुत ही खराब बताया है. इसमें 7.6 फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.
इस सर्वे में लोगों ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य नरेंद्र मोदी ही हैं. वहीं राहुल गांधी इस मामले में दूसरे और केजरीवाल तीसरे स्थान पर रहे.
इस सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया था कि वो आजाद भारत का सबसे मजबूत प्रधानमंत्री किसे मानते हैं. सर्वे में 66.7 फीसदी लोगों ने बताया कि वो नरेंद्र मोदी को सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मानते हैं. वहीं 10.1 फीसदी लोगों ने देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी को सबसे मजबूत पीएम माना. 9.7 फीसदी लोगों ने बताया कि उनकी नज़र में देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री रहे हैं. 9.7 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को बताया तो वहीं 6.2 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कुछ नहीं कह सकते.
यह भी पढ़ें:
Desh Ka Mood: जानें मोदी सरकार ने 100 दिन में सबसे बड़ा क्या काम किया?
देश का मूड: मोदी सरकार-2 के सबसे लोकप्रिय मंत्री बने अमित शाह, सर्वे में राजनाथ और गडकरी बहुत पीछे