Desh Ka Mood: क्या ट्रिपल तलाक बैन होने से मोदी सरकार को फायदा होगा ?
Desh Ka Mood: नई सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं और इसे लेकर एबीपी न्यूज़ ने सर्वे के जरिए देश का मूड जानना चाहा है. इस सर्वे में लोगों से जब ट्रिपल तलाक कानून के बारे में पूछा गया तो दो तिहाई लोगों ने कहा कि इससे मोदी सरकार को बहुत फायदा मिलेगा.
Desh Ka Mood: अपने दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं. नई सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इसे लेकर एबीपी न्यूज़ ने सर्वे के जरिए देश का मूड जानना चाहा है. इस सर्वे में लोगों से जब ट्रिपल तलाक कानून के बारे में पूछा गया तो दो तिहाई लोगों ने कहा कि इससे मोदी सरकार को बहुत फायदा मिलेगा.
एबीपी न्यूज़ ने लोगों से पूछा है कि क्या ट्रिपल तलाक बैन होने से मोदी सरकार को फायदा होगा? 64 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब हां में दिया और 13 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे सरकार को फायदा नहीं होगा. वहीं इसमें 23 फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.
Desh Ka Mood: मोदी सरकार-2 के सबसे लोकप्रिय मंत्री बने अमित शाह, सर्वे में राजनाथ और गडकरी बहुत पीछे
आपको बता दें कि दो साल की लंबी खींतचान के बाद इसी साल 30 जुलाई को मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक- 2019 पास हो गया. इसका मतलब ये है कि अब कोई मुस्लिम पुरुष एक साथ तीन तलाक देकर अपनी बीवी को नहीं छोड़ सकता है. अगर वो ऐसा करता है तो उसे जेल जाना होगा और जुर्माना भी भरना होगा. विधेयक में यह भी प्रावधान किया गया है कि अगर कोई मुस्लिम पति अपनी पत्नी को मौखिक, लिखित या इलेक्ट्रानिक रूप से या किसी अन्य विधि से तीन तलाक देता है तो उसकी ऐसी कोई भी 'उद्घोषणा शून्य और अवैध होगी'. इसमें यह भी प्रावधान किया गया है कि तीन तलाक से पीड़ित महिला अपने पति से स्वयं और अपनी आश्रित संतानों के लिए गुजारा भत्ता प्राप्त पाने की हकदार होगी. इस रकम को मजिस्ट्रेट निर्धारित करेगा.
Desh Ka Mood: ना इंदिरा, ना नेहरू, नरेंद्र मोदी हैं आजाद भारत के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री
आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते में 11308 लोगों से बातचीत के बाद किया है.इस सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया था कि वो आजाद भारत का सबसे मजबूत प्रधानमंत्री किसे मानते हैं. सर्वे में 66.7 फीसदी लोगों ने बताया कि वो नरेंद्र मोदी को सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मानते हैं. वहीं 10.1 फीसदी लोगों ने देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी को सबसे मजबूत पीएम माना. 9.7 फीसदी लोगों ने बताया कि उनकी नज़र में देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री रहे हैं. 9.7 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को सबसे मजबूत प्रधानमंत्री बताया तो वहीं 6.2 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कुछ नहीं कह सकते.
यहां क्लिक करके ये सर्वे देखें LIVE