नई दिल्ली: क्या दिल्ली की जनता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के कामकाज से खुश है? दिल्ली में अभी लोकसभा चुनाव हों तो किसको कितनी सीटें मिलेंगी? इन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में दिल्ली की सत्ता पर बैठी आम आदमी पार्टी के लिए बुरी खबर आई है.


सभी सात सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है बीजेपी- सर्वे


सर्वे के मुताबिक, साल 2019 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज कर सकती है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है. बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस, दोनों पार्टी मोदी की आंधी में उड़ गई थी. उस चुनाव में भी सभी सात सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था


दिल्ली में विधानसभा की स्थिति


दिल्ली में साल 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. वर्तमान विधानसभा की बात करे तो सदन में अभी आम आदमी पार्टी के 66 और बीजेपी के कुल चार विधायक हैं.


यूपी में मायावती-अखिलेश की जोड़ी से BJP को लग सकता बहुत बड़ा झटका- सर्वे


कैसे हुआ सर्वे?


ये सर्वे अगस्त के आखिरी हफ्ते से लेकर सितंबर के आखिर हफ्ते तक किया गया है. ये सर्वे देश भर में सभी 543 लोकसभा सीटों पर किया गया है और 32 हजार 547 लोगों की राय ली गई है.


MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में UPA पर भारी पड़ सकता है NDA- सर्वे