Desh Ka Mood: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. सरकार के कामकाज को लेकर एबीपी न्यूज ने देश का मूड जानने के लिए एक सर्वे किया है. सी-वोटर के साथ मिलकर किए गए इस सर्वे में जनता सरकार के कामकाज से तो खुश है लेकिन आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के मुद्दे पर निराश है. कई साहसिक फैसलों की वजह से सर्वे में नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री बनकर उभरे हैं. जनता का मानना है कि ट्रिपल तलाक पर बैन का फायदा सरकार को आगे मिलेगा. साथ ही लोगों ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने को सरकार का सबसे बड़ा फैसला बताया है.
सर्वे की खास बातें-
- 100 दिन में सबसे बड़ा काम क्या हुआ? -इस सवाल पर 54 फीसदी लोगों ने आर्टिकल 370 खत्म करने को बड़ा काम बताया. आतंक के खिलाफ मजबूत कानून यानि UAPA को 22 फीसदी लोगों ने बड़ा काम माना. ट्रिपल तलाक को 6 फीसदी और मोटर व्हीकल एक्ट को 4 फीसदी लोगों ने बड़ा काम माना.
- लोगों से पूछा गया कि क्या ट्रिपल तलाक बैन होने से मोदी सरकार को फायदा होगा? 64 फीसदी लोगों ने इस सवाल का जवाब हां में दिया और 13 फीसदी लोगों ने कहा कि इससे सरकार को फायदा नहीं होगा. वहीं इसमें 23 फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.
- जम्मू-कश्मीर से ठीक एक महीने पहले यानि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटा था, इसलिए जब एबीपी न्यूज़ ने लोगों से पूछा कि क्या आर्टिकल 370 हटने से जम्मू कश्मीर को फायदा होगा? तो 73 फीसदी लोगों ने इसका जवाब 'हां' में दिया. सिर्फ 6 फीसदी लोगों ने 'ना' कहा जबकि 21 फीसदी लोगों ने कहा 'पता नहीं'.
- सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया कि मोदी सरकार के 100 दिन का कामकाज कैसा है? इस पर 41.6 फीसदी लोगों ने सरकार के कामकाज को शानदार (Excellent) बताया. वहीं 27.4 फीसदी लोग सरकार के कामकाज को अच्छा (Good) माना है. 16.3 फीसदी लोगों ने सरकार के काम को एवरेज बताया है तो वहीं 5.4 फीसदी ने बहुत ही खराब बताया है. इसमें 7.6 फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.
- सर्वे में लोगों से पूछा गया कि क्या सरकार को पीओके वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए? तो 79% लोगों ने इस सवाल का जवाब 'हां' में दिया. 7% लोगों ने 'ना' कहा जबकि 14% लोगों ने कहा 'पता नहीं'.
- इस सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया था कि वो आजाद भारत का सबसे मजबूत प्रधानमंत्री किसे मानते हैं. सर्वे में 66.7 फीसदी लोगों ने बताया कि वो नरेंद्र मोदी को सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मानते हैं. वहीं 10.1 फीसदी लोगों ने देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी को सबसे मजबूत पीएम माना. 9.7 फीसदी लोगों ने बताया कि उनकी नज़र में देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री रहे हैं. 9.7 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को बताया तो वहीं 6.2 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कुछ नहीं कह सकते.
- इस सर्वे में अमित शाह हीरो बनकर उभरे हैं. अमित शाह को 51% लोगों ने सरकार का सबसे लोकप्रिय मंत्री माना है. वहीं दूसरे नंबर पर सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रहे जिसे 17.10 फीसदी लोगों ने सबसे लोकप्रिय मंत्री बताया है. वहीं 5% लोगों ने राजनाथ सिंह और 3% लोगों ने स्मृति ईरानी को लोकप्रिय बताया.
- देश इस वक्त आर्थिक मंदी की चपेट में है. विकास दर का अनुमान 5 फीसदी पर सिमट गया है इसलिए जब लोगों से पूछा गया कि मंदी की समस्या के लिए जिम्मेदार कौन है? इसके लिए 26% लोगों ने केंद्र सरकार को जिम्मेंदार ठहराया जबकि 15% ने वैश्विक मंदी को. 17% ने दूसरे बाजार का असर बताया और 36% लोगों ने कहा कि वो कुछ नहीं कह सकते.
- आर्थिक मंदी की सीधी मार रोजगार पर पड़ती है. इसलिए जब लोगों से पूछा गया कि देश में सबसे बड़ी समस्या क्या है? तो 25% लोगों ने बेरोजगारी को समस्या बताया. 10% लोगों ने गरीबी, 7% ने भ्रष्टाचार और 5% लोगों ने बिजली,पानी, सड़क को सबसे बड़ी समस्या माना.
- सर्वे में 76.30 फीसदी लोगों ने कहा कि मोदी सरकार-2 के कामकाज का फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा. इस साल तीन राज्यो में जो विधानसभा चुनाव होने हैं वहां बीजेपी की ही सरकार है. 76.30% लोगों ने कहा कि बीजेपी को फायदा मिलेगा. 2.90% का मानना है कि कोई फायदा नहीं होगा वहीं 2.60% लोग कहते हैं कि इसका कोई असर नहीं होगा. 18.30% ऐसे लोग हैं जिन्होंने कहा कि वो इस मुद्दे पर कुछ कह नहीं सकते.
इस सर्वे में ये बात निकलकर सामने आई कि जनता मोदी सरकार के शुरुआती 100 दिनों के फैसलों और उसके काम करने के तरीकों से खुश है लेकिन रोजगार और आर्थिक मोर्चे पर अभी भी लोग निराश हैं. देखें पूरा सर्वे
(नोट- एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के साथ मिलकर ये सर्वे देशभर में कराया है और इसके लिए अगस्त 2019 के आखिरी हफ्ते में देश के सभी राज्यों में सर्वे कराया गया है. इसके लिए कुल 11308 लोगों से बातचीत की गई.)
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल पर क्या है देश का मूड, विस्तार से पढ़ें सभी खबरें-
Desh Ka Mood: मोदी सरकार-2 के सबसे लोकप्रिय मंत्री बने अमित शाह, सर्वे में राजनाथ और गडकरी बहुत पीछे
Desh Ka Mood: ना इंदिरा, ना नेहरू, नरेंद्र मोदी हैं आजाद भारत के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री
Desh Ka Mood Live Updates: आर्टिकल 370 खत्म करना मोदी सरकार का सबसे बड़ा काम-सर्वे
Desh Ka Mood: जानें मोदी सरकार ने 100 दिन में सबसे बड़ा क्या काम किया?