नई दिल्ली: देश आज गणतंत्र दिवस की 71वीं सालगिरह मना रहा है. गणतंत्र के 70 साल के जश्न के बीच एबीपी न्यूज़ ने देश की जनता का मूड टटोला है. एबीपी न्यूज़ ने देश के वर्तमान राजनीतिक हालातों को लेकर देश का मूड जानने की कोशिश की है. इस सर्वे में हमने वर्तमान परिस्थिति और नेताओं से जुड़े सवाल पूछे. सर्वे की व्यापकता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यह सर्वे देश के 25 राज्यों में किया गया.
इस सर्वे में हमने जानने की कोशिश की है कि देश की जनता का अपने नेताओं और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर मूड क्या है ? सर्वे में हमने पूछा कि आप केंद्र की वर्तमान बीजेपी सरकार से खुश हैं ? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज से खुश हैं? क्या आप राज्य की सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं? आपके मुताबिक इस वक्त देश की सबसे बड़ी समस्या क्या है?
इसके साथ ही विपक्ष की भूमिका से जुड़े भी कई सवाल पूछे गए. देश का मूड सर्वे में आपको इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे. देश का मूड सर्वे आप टीवी पर एबीपी न्यूज़ के साथ साथ हमारे तमाम डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी देख सकते हैं. सर्वे का प्रसारण आज शाम 6.30 बजे किया जाएगा.
टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के अलावा ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग भी होगी. लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी देश का मूड सर्वे दिखाया जाएगा.
लाइव टीवी: abpnews.abplive.in/livetv/
हिंदी वेबसाइट: abpnews.in
अंग्रेजी वेबसाइट: abplive.in
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी देश का मूड पोल की जानकारी देंगे
हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेज़ी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv