नई दिल्ली: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 100 के कामकाज के आधार पर एबीपी न्यूज़ ने देश का मूड जानना चाहा है. एबीपी न्यूज़ ने लोगों से पूछा है कि आखिर इन 100 दिनों में मोदी सरकार ने सबसे बड़ा कौन सा काम किया है? सर्वे में लोगों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के विशेष प्रावधान हटाना मोदी सरकार का सबसे बड़ा काम है.
इस सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि 100 दिन में सबसे बड़ा काम क्या हुआ ? इस पर 54 फीसदी लोगों ने कहा कि आर्टिकल 370 के विशेष प्रावधान का खात्मा मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है. वहीं आतंक के खिलाफ मजबूत कानून (UAPA बिल) को 22 फीसदी लोगों ने सरकार का सबसे बड़ा काम बताया. 6 फीसदी लोगों का मानना है कि मुस्लिम महिलाओं के लिए नया कानून यानि तीन तलाक बिल पास कराना सरकार का सबसे बड़ा काम है. वहीं चार फीसदी लोगों ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट पास करना सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है.
Desh Ka Mood: मोदी सरकार-2 के सबसे लोकप्रिय मंत्री बने अमित शाह, सर्वे में राजनाथ और गडकरी बहुत पीछे
आपको बता दें कि ये सर्वे एबीपी न्यूज़ ने C वोटर के साथ मिलकर किया है. अगस्त के आखिरी हफ्ते में ये सर्वे 11,308 लोगों से बातचीत के बाद किया गया है.
सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया कि मोदी सरकार के 100 दिन का कामकाज कैसा है? इस पर 41.6 फीसदी लोगों ने सरकार के कामकाज को शानदार (Excellent) बताया. वहीं 27.4 फीसदी लोग सरकार के कामकाज को अच्छा (Good) माना है. 16.3 फीसदी लोगों ने सरकार के काम को एवरेज बताया है तो वहीं 5.4 फीसदी ने बहुत ही खराब बताया है. इसमें 7.6 फीसदी लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि वो इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.
Desh Ka Mood: ना इंदिरा, ना नेहरू, नरेंद्र मोदी हैं आजाद भारत के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री
इस सर्वे में लोगों ने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य नरेंद्र मोदी ही हैं. वहीं राहुल गांधी इस मामले में दूसरे और केजरीवाल तीसरे स्थान पर रहे.
जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार ने पांच अगस्त को मोदी सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर खंडों को समाप्त कर दिया था जो जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करते थे. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया था.
इस सर्वे में लोगों से ये भी पूछा गया था कि वो आजाद भारत का सबसे मजबूत प्रधानमंत्री किसे मानते हैं. सर्वे में 66.7 फीसदी लोगों ने बताया कि वो नरेंद्र मोदी को सबसे मजबूत प्रधानमंत्री मानते हैं. वहीं 10.1 फीसदी लोगों ने देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी को सबसे मजबूत पीएम माना. 9.7 फीसदी लोगों ने बताया कि उनकी नज़र में देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरू अब तक के सबसे मजबूत प्रधानमंत्री रहे हैं. 9.7 फीसदी लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी को बताया तो वहीं 6.2 फीसदी लोगों ने कहा कि वो कुछ नहीं कह सकते.