Desh Ka Mood: महाराष्ट्र में PM मोदी के मुकाबले उद्धव ठाकरे से लोग ज्यादा खुश, जानें क्या बोली शिवसेना
यह साल 2021 का पहला सर्वे है. ABP न्यूज के लिए C VOTER ने देश का मूड जाना है. इस सर्वे में देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लोगों ने हिस्सा लिया है.

Desh ka Mood एबीपी न्यूज सर्वे में महाराष्ट्र के अंदर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की लोकप्रियता बेहतर बताई गई है. सर्वे में यह बताया गया है कि 58 फीसदी लोग उद्धव ठाकरे से खुश हैं जबकि पीएम मोदी की लोकप्रियता 47 फीसदी है. कांग्रेस का जहां इसको लेकर ये कहना है कि उन्होंने इसी वजह से वहां पर उद्धव ठाकरे सरकार को समर्थन दिया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना ने कहा कि वह एबीपी न्यूज के सर्वे का सम्मान करती है.
शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सच्चाई ये है कि जनता का जो मिजाज होता है, उस काल में जब लोग एक बड़ी पीड़ा से गुजर रहे थे और बीजेपी के नेता प्रदर्शन कर रहे थे तो उद्धव सरकार ने पूरी जिम्मेदारी के साथ काम किया.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि कोरोना काल में महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने बेहतर काम किया है. हालांकि, ये सच्चाई है कि पीएम मोदी एनडीए या यूपीए किसी भी नेता से ज्यादा लोकप्रिय इस सर्वे में बताया गया है. पीएम मोदी को 60 फीसदी लोगों ने पंसद किया है प्रधानमंत्री के तौर पर जबकि राहुल गांधी को पीएम के तौर पर 26 फीसदी लोगों ने पसंद किया है.
गौरतलब है कि सर्वे में देश के सबसे बेहतर पांच मुख्यमंत्री में उद्व ठाकरे का नाम है. इन पांच नामों में नवीन पटनायक, अरविंद केजरीवाल, जगनमोहन रेड्डी. पी. विजयन और उद्धव ठाकरे का नाम सबसे ज्यादा लोकप्रिय सीएम में शामिल हैं.
यह साल 2021 का पहला सर्वे है. ABP न्यूज के लिए C VOTER ने देश का मूड जाना है. इस सर्वे में देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में 30 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं. सर्वे के सवालों का जवाब पिछले 12 हफ्तों में लिए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

