नई दिल्लीः किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत का आह्वान किया है जिसका राष्‍ट्रव्‍यापी असर दिखने को मिल सकता है. देश की राजधानी में बंद से क्या प्रबंधित हो सकता है इस बात को ध्यान में रखकर ही अगर आप घर से निकलें तो आपके लिए सुविधाजनक होगा. देश भर के किसान संगठनों ने कृषि क्षेत्र से जुड़े नए तीन कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए 'भारत बंद' का ऐलान किया है. अलग-अलग राज्‍यों में 'भारत बंद' का असर देखने को मिल रहा है.


नई दिल्ली ट्रेडर एसोसिएशन (NDTA) के अध्यक्ष अतुल भार्गव के मुताबिक दिल्ली की पहचान कही जाने वाली कनॉट प्लेस के ज़्यादातर हिस्से खुले हैं. सीपी का इनर सर्किल, आउटर सर्किल, रीगल बिल्डिंग, सिंधिया हाउस, पी ब्लॉक इत्यादि समेत सभी दुकानें खुली रहेगी. भार्गव कहते हैं " हमने दिल्ली पुलिस से भी इस विषय में बात की है कि ज़रूरी सुरक्षा हमें प्रदान की जाए क्योंकि हमने मार्केट खोली हैं. ये वक्त बहुत मुश्किल का है, हम लॉस में मार्केट चला रहे हैं और लोगों की उम्मीद को हम तोड़ना नहीं चाहते. इन सभी बिंदुओं के मद्देनजर हमने यह निर्णय लिया है कि पहले की तरह काम करेंगे."


दिल्ली की सबसे मशहूर मार्केट जहां युवाओं का आकर्षण सबसे ज़्यादा है- सरोजिनी नगर मार्केट भी आज खुली है. मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम दत्त शर्मा एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहते हैं कि "6 महीने पहले ही बंद रहा था, अर्थव्यवस्था बहुत खराब है और बड़ी मुश्किलों के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी है. बंद से कोई हल नहीं है, ये लड़ाई कानून से है."


दिल्ली की ज़्यादातर मार्केट पर बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. सीपी और सरोजिनी नगर मार्केट के अलावा लाजपत नगर की मार्केट, जनपथ मार्केट, खान मार्केट, करोल बाग़, टैंक रोड मार्केट इत्यादि भी आज खुली रहेंगी. मार्केट्स यूनियन के अनुसार पिछले कुछ महीनों से कोरोनावायरस महामारी के कारण कई व्यापारियों के ऊपर भारी कर्जा हो गया है, ऐसी परिस्थिति में तंगी झेल रहे मार्केट के व्यापारी एक दिन के बंद में फिर से नुक़सान झेलने की स्तिथि में नहीं हैं.


बंद का आह्वान सुबह 11 बजे से किया गया है, बंद के दौरान ऐंबुलेंस और आपात सेवाओं को रोका नहीं जाएगा और शादियों में भी बाधा नहीं पहुंचाई जाएगी. फिलहाल दिल्ली को जोड़ने वाली कई सीमाएं जैसे- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-24 स्थित गाजीपुर बॉर्डर ,चिल्ला बॉर्डर, सिंघु और टिकरी बॉर्डर, झरोडा बॉर्डर इत्यादि बंद हैं.


इसे भी पढ़ें


Bharat Bandh: किसानों का 'भारत बंद' आज, दिल्‍ली और हरियाणा की इन सड़कों पर जानें से बचें


किसानों के समर्थन में इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी सोनिया गांधी